दिल्ली NCR में प्री-वेडिंग शूट के लिए बेहतरीन हैं ये पांच जगह
पिछले कुछ सालों से प्री-वेडिंग शूट करवाने का चलन काफी बढ़ गया है। इसके जरिए भावी दूल्हा-दुल्हन अपने रिश्ते की शुरुआत को खास बनाने के लिए अच्छी-अच्छी जगहों पर जाकर अपना फोटोशूट या फिर वीडियोशूट करवाते हैं। वैसे तो प्री-वेडिंग शूट के लिए भारत में कई जगहे हैं, लेकिन अगर आप दिल्ली NCR की जगहों को अपने शूट का हिस्सा बनाना चाहते हैं तो ये पांच विकल्प आपके लिए बहुत ही शानदार रहेंगे।
द गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस
दिल्ली के साकेत में मौजूद द गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस एक पार्क है जो आपके प्री-वेडिंग शूट के लिए एक बेहतरीन जगह है। ऊबड़-खाबड़ चट्टानी संरचनाओं से लेकर खूबसूरत फूल, झरने, पूल, मॉडर्न आर्ट इंस्टॉलेशन और मुगल वास्तुकला जैसे यहां कई सेट हैं। यहां क्लिक की गई फोटो और वीडियो आपके प्री-वेडिंश शूट को काफी अच्छा बना सकते हैं। यहां कराया गया शूट आपको शादी के बाद भी इसकी यादें ताजा करता रहेगा।
हौज खास विलेज
यह जगह न सिर्फ अपनी नाइटलाइफ के लिए जानी जाती है, बल्कि यह मध्ययुगीन वास्तुकला के लिए भी मशहूर है। हौज खास विलेज पुरानी दुनिया के आकर्षण का एक बेहतरीन मिश्रण है। यहां 14वीं शताब्दी की झील के सामने वाले मकबरे और एक आधुनिक शहरी गांव वाला बाजार है। अगर आप अपने प्री-वेडिंग शूट में यूनिक फोटो बैकग्रांउड चाहते हैं तो यहां जाकर फोटोग्राफी कराना तो बनता ही है।
लोधी आर्ट डिस्ट्रिक्ट
नई दिल्ली की लोधी कॉलोनी में स्थित लोधी आर्ट डिस्ट्रिक्ट एक रंगीन जगह है। अगर आप और आपका पार्टनर अपने प्री-वेडिंग शूट के लिए एक वाइब्रेंट और रंगीन सेटअप की तलाश कर रहे हैं तो यकीनन यह जगह आपको पसंद आएगी। यहां की इमारतों को लगभग 50 भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों ने लुभावनी चित्रकारी से सजाया है। आप यहां रैट्रो लुक में प्री-वेडिंग शूट करवाएंगे तो यह काफी यूनिक और अच्छा लगेगा।
नेशनल रेल म्यूजियम
अगर आप सोच रहे हैं कि रेल म्यूजियम सिर्फ बच्चों का ज्ञान बढ़ाने वाली जगह है तो आपको बता दें कि यह प्री-वेडिंग शूट के लिए भी एक बेहतरीन जगह है। नई दिल्ली में स्थित यह म्यूजियम लगभग 11 एकड़ में फैला भारतीय रेलवे की 166 वर्षों से अधिक की विरासत का प्रतिनिधित्व करता है। यहां की आउटडोर गैलरी में शाही सैलून, वैगनों, गाड़ियां, बख्तरबंद गाड़ियां, रेल कारों और टर्नटेबल के आकर्षक संग्रह के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के लोकोमोटिव हैं।
द परफेक्ट लोकेशन
भारत के सबसे अच्छी प्री-वेडिंग शूट जगहों में से एक फरीदाबाद की द परफेक्ट लोकेशन भी अच्छी है। जब रोमांटिक यादों को कैद करने की बात आती है तो यह वास्तव में एक बेहतरीन जगह है। प्री-वेडिंग शूट के लिए इस जगह पर कई तरह के मानव निर्मित सेटअप समेत प्राकृतिक खूबसूरती है। आप यहां आकर अपने पार्टनर के साथ अपने पसंदीदा गाने पर प्री-वेडिंग शूट के लिए फोटो और वीडियो बनवा सकते हैं।