Page Loader
त्वचा को स्वस्थ रखने और निखारने में सहायक हैं केसर के ये पांच फेस पैक
केसर के फेस पैक

त्वचा को स्वस्थ रखने और निखारने में सहायक हैं केसर के ये पांच फेस पैक

लेखन अंजली
Oct 10, 2022
06:00 am

क्या है खबर?

कई लोग खूबसूरत और स्वस्थ त्वचा पाने के लिए न जाने कितनी तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगते हैं। इसके बावजूद उन्हें मनचाहा परिणाम नहीं मिल पाता है। हालांकि, केसर के इस्तेमाल से बने फेस पैक इस काम को प्रभावी ढंग से कर सकते हैं। आइए आज हम केसर के पांच फेस पैक बनाने के तरीकों के बारे जानते हैं, जिनका इस्तेमाल त्वचा को स्वस्थ रखने समेत निखारने में मदद कर सकता है।

#1

केसर और चंदन का फेस पैक

चंदन और केसर का फेस पैक रंग को साफ करता है और आपकी त्वचा को स्मूद और चमकदार बना सकता है। फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरी में एक बड़ी चम्मच चंदन पाउडर, दो-तीन केसर के धागे और दो चम्मच कच्चा दूध मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपने साफ चेहरे पर लगाकर सर्कुलेशन मोशन में मालिश करें और फिर इसे 20 मिनट तक सूखने दें। इसके बाद अपने चेहरे को पानी से धो लें।

#2

केसर और जैतून के तेल का फेस पैक

केसर और जैतून के तेल के मिश्रण से मालिश करने से त्वचा का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा और त्वचा में एक सुंदर चमक आएगी। मालिश करने से सामग्रियों के पोषक तत्व त्वचा में आसानी से अवशोषित भी होंगे। फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: एक चम्मच जैतून के तेल में तीन-चार केसर के धागों को मिलाएं। अब इस तेल से त्वचा की मालिश करें। एक घंटे के बाद गीले टिश्यू से तेल को पोंछ लें।

#3

केसर और शहद का फेस पैक

शहद में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट आपकी त्वचा के दाग-धब्बों और निशान से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकते हैं, जबकि केसर त्वचा को निखारने में सहायक है। फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले एक बड़ी चम्मच शहद में दो-तीन केसर के धागे मिलाएं। फिर इससे चेहरे पर सर्कुलेशन मोशन में मालिश करें। अब केसर-शहद के मिश्रण को त्वचा पर कुछ मिनट के लिए छोड़ दें और फिर पानी से धो लें।

#4

केसर और मिल्क पाउडर का फेस पैक

अगर आपकी त्वचा रूखे प्रकार की है तो केसर और मिल्क पाउडर से बने फेस पैक का इस्तेमाल करना आपके लिए लाभदायक हो सकता है। फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले एक चौथाई कप साफ पानी में चार-पांच केसर के धागें और दो बड़ी चम्मच मिल्क पाउडर मिलाएं। अब इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और इसे करीब 15 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद सादे पानी से अपना चेहरा धो लें।

#5

केसर और बादाम का फेस पैक

बादाम के प्राकृतिक ब्लीचिंग गुणों से यह फेस पैक त्वचा की रंगत को निखारेगा, जबकि केसर त्वचा को स्वस्थ रखेगा। फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरी में 10 केसर के धागे, एक चम्मच पीसा बादाम और पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। अब इस फेस पैक को लगाएं और इसे 15 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद चेहरे को पानी से धो लें।