पुरुष इंटरव्यू के दौरान पहनें ये आउटफिट, लगेंगे बहुत ही आकर्षित
इंटरव्यू के दौरान साक्षात्कारकर्ता का ध्यान सबसे पहले साक्षात्कारदाता के लुक्स पर जाता है। ऐसे में हर साक्षात्कारदाता के लिए जरूरी है कि वह एक सोबर और एलिगेंट आउटफिट को पहनकर ही इंटरव्यू के लिए जाए। इससे पहले आपको बता चुका है कि महिलाएं इंटरव्यू में क्या पहनकर जाएं। चलिए फिर आज हम आपको बताते हैं कि इंटरव्यू के लिए पुरुषों के पास कौन-कौन से आउटफिट विकल्प हैं, जिन्हें पहनकर वे आकर्षित ही लगेंगे।
बटन-डाउन शर्ट के साथ गहरे रंग की पेंट
आप फॉर्मल आउटफिट के तौर पर एक गहरे रंग और छोटे पिनस्ट्रिप प्रिंट की पेंट के साथ एक क्लासिक बटन-डाउन शर्ट को पहनकर इंटरव्यू देने जा सकते हैं। शर्ट को काले, गहरे नीले या चारकोल ग्रे जैसे गहरे रंग की पेंट और मैचिंग टाई के साथ टिमअप करके पहनेंगे तो ज्यादा अच्छा लगेगा। इस लुक को गहरे रंग के जूते और मैचिंग सॉक्स के साथ पूरा करें।
खाकी ब्लेजर के साथ मैचिंग पैंट
अमूमन देखने में आता है कि अधिकतर पुरुष प्लेन ग्रे या काले रंग के सूट को पहनकर इंटरव्यू देने जाते हैं, लेकिन अगर आप इससे हटकर कुछ ट्राई करना चाहते हैं तो खाकी ब्लेजर और मैचिंग पैंट को चुनें। आप इस ब्लेजर और पैंट के साथ काले रंग की प्लेन शर्ट टिमअप करके पहन सकते हैं। इसके साथ ही फॉर्मल शूज और एक टाई से अपने इस लुक को पूरा करें।
चिनो पैंट के साथ ब्लेजर
चिनो पैंट कॉटन से बनी होती हैं, जो पुरुषों को कूल रखने के साथ-साथ कंफर्टेबल रखने में भी मदद कर सकती हैं। इस तरह की पैंट के साथ नेवी ब्लू रंग का ब्लेजर पहनें। इसके साथ ही प्लेन टी-शर्ट भी पहन सकते हैं। वैसे अगर आप किसी इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं तो नेवी, चारकोल या काले रंग की चिनो पैंट चुनें। वहीं, इसके साथ हल्के रंग की टी-शर्ट या शर्ट पहनें।
स्लिम फिट ट्राउजर के साथ टी-शर्ट या शर्ट
स्लिम फिट ट्राउजर स्किनी जींस की तरह होता है, लेकिन यह इंटरव्यू लुक के लिए एकदम बेहतरीन है, जिसे आप किसी भी तरह की शर्ट या टी-शर्ट के साथ पहन सकते हैं। आप चाहें तो बेझिझक स्लिम फिट ट्राउजर के अलग-अलग रंग भी चुन सकते हैं। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि स्लिम फिट का मतलब यह कतई नहीं है कि आप अधिक ज्यादा टाइट स्लिम फिट ट्राउजर लें। इसे बस अपने साइज में ही चुनें।
हल्के रंग की कॉलर वाली बटन-अप शर्ट के साथ ट्राउजर
अगर आप किसी कारोबारी माहौल में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो आप एक ऐसा ड्रेस कोड चुन सकते हैं जो उसके अनुकूल हो। इसके लिए आप नुट्रल रंग में एक बटन-अप शर्ट पहन सकते हैं और इसके साथ गहरे रंग के ट्राउजर को टिमअप करें। वहीं, मैचिंग जुराबों के साथ चमड़े के जूते पहनकर अपने लुक को पूरा करें।