लेदर से बनी चीजों का इस प्रकार रखें ध्यान, बरकरार रहेगी चमक
लेदर से बनी कोई भी चीज जैसे बेल्ट, पर्स, जूते या जैकेट का इस्तेमाल करना स्टेटस सिंबल माना जाता है। मगर, इनका सही तरीके से ध्यान न रखा जाए तो इन वस्तुओं का कलर और टेक्स्चर खराब होने लगता है, खासतौर से सर्दी के मौसम में इन्हें अच्छी देखभाल की जरूरत होती है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिनको अपनाने से आप अपनी लेदर की चीजों का ध्यान आसानी से रख सकते हैं। आइए जानें।
इस तरह लंबे समय तक बरकरार रखें जैकेट की चमक
लेदर से बने जैकेट हमेशा से ही फैशन में रहे हैं, क्योंकि इनको किसी भी फैशनेबल कपड़ों के साथ पहना जा सकता है। इन जैकेट को लंबे समय तक चलाना है तो इनका ध्यान रखना भी जरूरी है। ऐसे में जब भी आप जैकेट पहनने लगे, तो उससे पहले इसे किसी नम कपड़े से हल्के से पोंछ लें, फिर इस पर चमड़े की पोलिश का छिड़काव करें। इसके अलावा अपने जैकेट को सीधा ही अल्मारी में रखें, मोड़े नहीं।
लेदर के जूतों को नियमित रूप से साफ रखना है जरूरी
लेदर के जूतों का उपयोग सदियों से होता आ रहा है, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि चमड़े के जूते हमेशा से ही व्यक्तित्व को निखारने में अपनी भूमिका अदा करते आए हैं। ऐसे में ये जूते सबसे अच्छे तब लगते हैं, जब वे अच्छे से साफ और पॉलिश हो। इन पर धूल-मिट्टी के साथ-साथ खरोंच भी नहीं होनी चाहिए। इसलिए नियमित रूप से इन जूतों को साफ रखने के लिए पॉलिश और कंडीशन करना सुनिश्चित करें।
लेदर से बने हैंडबैग और बेल्ट की इस प्रकार करें देखभाल
जिस प्रकार जूतों को नियमित अंतराल पर पॉलिश की जरूरत होती है, ठीक उसी प्रकार लेदर से बने हैंडबैग और बेल्ट आदि को भी नियमित अंतराल पर देखभाल की जरूरत होती है। बाजार में इन वस्तुओं की देखभाल के लिए ढेर सारे प्रोडक्ट उपलब्ध हैं, जिनका इस्तेमाल आप इन वस्तुओं की देखभाल के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा अगर इन चीजों का इस्तेमाल करते समय इन पर कोई निशान लग जाता है तो उस निशान को तुरंत साफ करें।