सफेद आउटफिट पहनना पसंद है तो भूल से भी न करें ये गलतियां

लड़कियों के वॉर्डरोब में कुछ रंग के आउफिट हमेशा बने रहते हैं और इन्हीं में शामिल हैं सफेद रंग के आउटफिट्स जिनका फैशन हर मौसम में ट्रेंड में रहता है। हालांकि सफेद आउटफिट्स को स्टाइल करना किसी चैलेंज से कम नहीं है और लड़कियां इन्हें पहनते समय अक्सर कुछ ऐसी गलतियां कर बैठती हैं जिससे उनका लुक बिगड़ जाता है। चलिए फिर आज एक नजर ऐसी ही कुछ गलतियों पर डालते हैं, ताकि आप इनसे बचकर रह सकें।
अगर आप ये चाहती हैं कि सफेद आउटफिट को पहनकर आप बेहद ही स्टाइलिश लगें तो सफेद आउटफिट के साथ सफेद मैचिंग करने से बचें। उदाहरण के लिए अगर आप सफेद रंग का टॉप पहनने वाली हैं तो इसके साथ सफेद रंग की जींस या पेंट पहनने से बचें। हालांकि आप चाहें तो इस तरह की मैचिंग को एक-दो बार कैरी कर सकती हैं, लेकिन ध्यान रखें कि टॉप और जींस फिटिंग के होने चाहिए।
अगर आप सफेद आउटफिट को पहनने से पहले मेकअप करती हैं तो यह आपकी सबसे बड़ी गलती है क्योंकि इससे आपके सफेद आउटफिट पर दाग लग सकते हैं और इन दागों को साफ करने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। इसलिए बेहतर होगा कि आप सफेद आउटफिट को पहनने के बाद ही मेकअप अप्लाई करें। इसके अलावा सफेद आउटफिट पहनते समय अपना मेकअप सटल रखने की कोशिश करें और इससे आप काफी स्टाइलिश लगेंगी।
अगर आप यह चाहती हैं कि सफेद आउटफिट से आपको एलिगेंट लुक मिले तो इसके लिए आपको अपने इनर वियर पर भी ध्यान देना चाहिए। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कई लड़कियां सफेद आउटफिट के साथ अलग रंग का इनर वियर कैरी कर लेती हैं, जो कि आउटफिट से झलकने लगते हैं और आपके लुक को बिगाड़ देते हैं। इसलिए सफेद आउटफिट के साथ मैचिंग इनर वियर ही पहनें।
सफेद आउटफिट के साथ एक्सेसरीज कैरी करते समय लड़कियां काफी उलझन में रहती हैं और इस कारण उनसे एक्सेसरीज के चयन में गलती हो जाती है। गलत एक्सेसरीज पहनने से पूरा लुक खराब हो सकता है, इसलिए बेहतर होगा कि आप एक्सेसरीज को स्किप ही कर दें। लेकिन अगर आप कुर्ता कैरी कर रही हैं तो इसके साथ ऑक्सीडाइज ज्वैलरी या फिर गोल्डन ज्वैलरी कैरी कर सकती हैं।