आंखों का मेकअप करने के लिए अपनाएं ये टिप्स, मिलेगा शानदार लुक
आंखों का मेकअप सही तरह से होने के बाद ही पूरा मेकअप अच्छा लगता है, इसलिए अगर आप मेकअप के मामले में नए हैं तो आपके लिए आंखों का मेकअप सीखना सबसे ज्यादा जरूरी है। इसके लिए मुख्य रूप से आपको अपनी त्वचा की टोन और प्रकार से मेल खाने वाले मेकअप उत्पादों का ही उपयोग करना होगा। इसके साथ ही ये 5 मेकअप टिप्स अपनाएं, ताकि आप सही तरह से उत्पादों को आंखों पर लगा सकें।
आंखों पर मेकअप बेस बनाने से करें शुरूआत
सबसे पहले अपने चेहरे को माइल्ड फेस क्लींजर से साफ कर लें, फिर इसे तौलिए से पोंछकर इस पर जेल बेस्ड मॉइस्चराइजर लगाएं। इसके बाद अपनी आंखों पर आई प्राइमर की 2-3 बूंदें लगाएं, ताकि मेकअप बेस स्मूद और फ्लॉलेस बने। अब अपनी आंखों के आसपास मौजूद दाग-धब्बों और काले घेरों को छिपाने के लिए उन पर ऑरेंज शेड का कंसीलर लगाएं और इसे मेकअप स्पंज से अच्छी तरह ब्लेंड करें। कंसीलर चुनते समय इन बातों का ध्यान रखें।
आइब्रो को दें सही शेप
आंखों के मेकअप के लिए आइब्रो पर ध्यान देना भी जरूरी है। इसके लिए सबसे पहले इन पर आइब्रो पेंसिल को फेरें। ध्यान रखें कि आइब्रो पेंसिल का रंग आपकी आइब्रो के रंग के समान होना चाहिए, ताकि इससे आपको एकदम नेचुरल लुक मिले। इसके बाद ब्रश से आइब्रो को सेट कर लें, फिर ब्रश पर थोड़ा-सा आइब्रो जेल लें और इसे हल्के हाथों से आइब्रो पर लगाएं। हर महिला के पास ये आइब्रो प्रोडक्ट जरूर होने चाहिए।
न्यूड आईशैडो लगाएं
अपनी आंखों को बड़ा दिखाने के लिए उन पर ब्राउन, बेज और न्यूड जैसे न्यूट्रल आईशैडो शेड्स का उपयोग करें। आजकल विंग आईशैडो बहुत ट्रेंड में है और इसे लगाने के लिए पहले अपनी आंखों पर लाइट ब्राउन शेड से विंग लाइन बनाएं, फिर इसके अंदर इसी शेड को भरें। अब आईलैश लाइन पर गहरे रंग का आईशैडो लगाएं और टेपर्ड ब्लेंडिंग ब्रश से अच्छी तरह ब्लेंड करें। आइशैडो को हाईलाइट करने के लिए ये 5 टिप्स आजमाएं।
ऐसे चुनें आईलाइनर स्टाइल
इन दिनों कई तरह के आईलाइनर स्टाइल फैशन का हिस्सा है, लेकिन बेहतरीन लुक के लिए अपने चेहरे के आकार के मुताबिक आईलाइनर लगाना सही रहेगा। आप चाहें तो कैट आईलाइनर चुन सकती हैं क्योंकि यह आंखों को बोल्ड और बड़ा लुक देता है। कैट आईलाइनर में मोटा और अधिक ड्रामैटिक विंग्ड होता है और इसमें आपकी निचली आईलिड पर काजल लगाना शामिल होता है। इस लुक में लाइनर को आंखों के इनर कॉर्नर से लगाएं।
पलकों को ठीक से कर्ल करने के बाद मस्कारा लगाएं
बड़ी-बड़ी पलकें आंखों की खूबसूरती को दोगुना कर देती हैं और इसके लिए पलकों को ठीक से कर्ल करना जरूरी होता है। आप इस काम को आसान बनाने के लिए आईलैशेज कर्लर का इस्तेमाल कर सकते हैं। हमेशा पलकों को कर्ल करते समय कर्लर को बाहर की तरफ खींचने की बजाय ऊपर की तरफ घुमाएं। इसके अलावा हमेशा एक अच्छी गुणवत्ता वाले मस्कारे को ही पलकों पर लगाएं।