चोट लगने पर तुरंत खून रोकने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
अक्सर काम करते समय हल्की-फुल्की चोट लग जाती है, लेकिन अगर इससे बहने वाले खून को सही तरीके से न रोका जाए तो यह घाव और संक्रमण का कारण बन सकती है। वैसे तो कई बार खून अपने आप ही बंद हो जाता है, लेकिन अगर आपके साथ ऐसा नहीं होता है तो इसके लिए आप कुछ घरेलू उपचार अपना सकते है। आइए आज आपको इसके लिए कुछ असरदार घरेलू नुस्खे बताते हैं।
हल्दी लगाएं
हल्दी एक घरेलू सामग्री है जो कई औषधीय गुणों से समृद्ध मानी जाती है। हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों के साथ-साथ करक्यूमिन नाम का एक खास तत्व भी मौजूद होता है जो चोट से निकलने वाले ख़ून को बंद करने और घाव को जल्द भरने में मदद कर सकता है। राहत के लिए हल्दी पाउडर को अपनी चोट पर लगाएं। ऐसा करने से खून निकलना तुरंत बंद हो जाएगा और संक्रमण होने का खतरा भी कम हो जाएगा।
टी-बैग आएगा काम
आमतौर पर चाय बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला टी-बैग भी चोट से बहने वाले खून को जल्द रोकने में मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले आप एक टी-बैग को ठंडे पानी में थोड़ी देर के लिए डुबो दें। इसके बाद इस टी-बैग को पानी से निकालकर खून निकलने वाली जगह पर रखें और इसे दबाएं। ध्यान रखें कि आपको इसे जोर से नहीं दबाना है और यह काम हल्के हाथों से करना है।
बर्फ मलें
बर्फ की मदद से भी चोट से निकलने वाले खून को आसानी से रोका जा सकता है। शरीर से खून निकलना रोकने के लिए खून का थक्का बनाना आवश्यक होता है। खून का थक्का बनाने में बर्फ आपकी मदद कर सकती है। राहत के लिए बर्फ का टुकड़ा लेकर इसे अपनी चोट पर कुछ मिनट हल्के हाथों से मलें। ऐसा करने से तुरंत आपका खून निकलना बंद हो जाएगा।
टूथपेस्ट का करें इस्तेमाल
टूथपेस्ट का इस्तेमाल सिर्फ दांतों को साफ करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि आप इसकी मदद से चोट से निकलने वाले खून को भी रोक सकते हैं। राहत के लिए आपको बस इतना करना है कि अपनी एक उंगली से टूथपेस्ट को चोट वाली जगह पर धीरे-धीरे लगाएं। ऐसा करने से खून निकलना रूक जाएगा और इसके ठंडे प्रभाव से आपकी चोट भी जल्दी ठीक हो जाएगी।