बालों को डिटॉक्स करने में मदद कर सकते हैं ये 5 घरेलू नुस्खे, जरूर आजमाकर देंखे
बाजारों में मौजूद अधिकतर बालों की देखभाल करने वाले उत्पादों में रसायन या ऐसे तत्व होते हैं, जो बालों में गंदगी और तेल जमा कर सकते है। इससे बालों का विकास प्रभावित हो सकता है और इनमें कमजोरी से लेकर बदबू होने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में समय-समय पर बालों को डिटॉक्स करना महत्वपूर्ण है। आइए आज हम आपको 5 ऐसे घरेलू नुस्खे बताते हैं, जिन्हें आजमाकर बालों को आसानी से डिटॉक्स किया जा सकता है।
सेब के सिरके का करें इस्तेमाल
सेब का सिरका एक प्राकृतिक और हल्का क्लींजर है, जो बालों को डिटॉक्स करने में मदद कर सकता है। साथ ही इससे बालों को कई अन्य लाभ भी मिल सकते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले 2 कप पानी में आधा कप सेब का सिरका मिलाएं। इसके बाद अपने सिर को शैंपू और कंडीशन से साफ करें और फिर सेब के सिरके के घोल से सिर भिगोकर एक बार फिर से बालों को पानी से धोएं।
बेकिंग सोडा आएगा काम
तैलीय प्रकार के बालों को बेकिंग सोडा की मदद से काफी अच्छे से डिटॉक्स किया जा सकता है। इसके लिए पहले 3 कप गर्म पानी में आधा कप बेकिंग सोडा अच्छे से मिलाएं। इसके बाद अपने बालों को पहले गीला कर लें। अब इन पर बेकिंग सोडा वाला मिश्रण लगाएं और 10 मिनट तक मसाज करें। अंत में बालों को पानी से धो लें और इन पर कंडीशनर भी जरूर लगाएं।
नारियल के दूध से बना शैंपू भी है प्रभावी
नारियल के दूध से बना शैंपू किसी भी संक्रामक रोगाणुओं को कम करके बालों को गहराई से डिटॉक्स कर सकता है। लाभ के लिए एक चौथाई कप नारियल के दूध को एक चौथाई कप कैस्टिले साबुन, 2 विटामिन-E तेल के कैप्सूल और एसेंशियल की 15-20 बूंदो के साथ मिलाएं और मिश्रण को शैंपू या पंप बोतल में रखें। इसके बाद मिश्रण का इस्तेमाल हर हफ्ते में 2 दिन शैंपू के तौर पर करें।
शिकाकाई से भी होगा फायदा
शिकाकाई बालों को कई समस्याओं से राहत दिलाकर उन्हें स्वस्थ और खूबसूरत बनाए रखने में मदद कर सकती है। बालों को डिटॉक्स करने के लिए सबसे पहले 2-3 चम्मच शिकाकाई पाउडर और पानी को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं। इसके बाद अपने बालों में इस पेस्ट को लगाएं और इसे आधे घंटे के लिए लगा रहने दें, फिर सिर की मसाज करें और इसे धो लें। यहां जानिए शिकाकाई को हेयर केयर रूटीन में शामिल करने के तरीके।
दालचीनी करेगी मदद
दालचीनी में एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं, जो डैंड्रफ और बालों का झड़ना कम करके बालों को डिटॉक्स करने में मदद कर सकते हैं। लाभ के लिए आधा चम्मच दालचीनी को 1 चम्मच बेकिंग सोडा और 2 बड़ी चम्मच जैतून के तेल के साथ मिलाएं। अब इस मिश्रण से अपने सिर की मालिश करें और इसे 20 मिनट के लिए छोड़ने के बाद सिर को पानी से धो लें।