बारिश के मौसम में गीले जूतों को सुखाने में नहीं लगेगें कई दिन, अपनाएं ये तरीके
मानसून के दौरान चाहें आप कितनी भी कोशिश कर लें, घर से बाहर निकलने पर बारिश का पानी जूतों को गीला कर ही देता है। दिक्कत की बात ये है कि इस मौसम में धूप कम निकलती है और इस कारण जूतों को सूखने में कई दिन लग जाते हैं, वहीं गीले जूते पहनने से पैरों में संक्रमण हो सकता है। आइए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं, जिन्हें अपनाकर आप जूतों को जल्द सुखा सकते हैं।
अखबार का करें इस्तेमाल
बारिश के दिनों में गीले जूते सुखाने का यह एक अच्छा और आसान तरीका है। लाभ के लिए सबसे पहले अगर जूते की सोल निकल जाए तो उसे निकालकर सूखने के लिए रख दें, फिर घर में पड़े बेकार अखबार की जितनी संभव हो सके उतनी गेंदें बनाएं और उन्हें जूतों के अंदर रखें। इसके बाद जूतों के ऊपर से भी अखबार की कई परतें लपेंटे और जूतों पर रबर बैंड लगाकर अखबार को अच्छे से कस लें।
हेयर ड्रायर आएगा काम
अगर आपके घर में हेयर ड्रायर है तो उसके जरिए भी आप जूते आसानी से सूखा सकते हैं। लाभ के लिए हेयर ड्रायर को हाई हीट मोड पर चलाएं और इसके साथ ही पंखा भी चला दें, फिर जूतों पर हेयर ड्रायर को अंदर और बाहर की तरफ से फेरें। इस तरीके से गीले जूते कुछ ही देर में सूख जाएंगे। यहां जानिए हेयर ड्रायर के अन्य इस्तेमाल।
टेबल फैन भी है प्रभावी
बारिश के दौरान धूप कम होती है और मौसम बहुत उमस भरा होता है। ऐसे में अपने गीले जूतों को बालकनी या फिर खुले आंगन में रखने की बजाय टेबल पंखे की मदद से सुखाएं। लाभ के लिए गीले जूतों को चालू टेबल फैन के सामने रख दें। आप चाहें तो जूतों को बीच-बीच में कागज के टुकड़े से कसकर पोंछ लें। इससे उन्हें जल्दी सूखने में मदद मिल सकती है।
वॉशिंग मशीन में सुखाएं
अगर जूते ज्यादा गीले हैं तो आप वॉशिंग मशीन का ड्रायर मोड चालू करके उसमें जूतों को डाल दें। मशीन में केवल साफ जूते ही डालें और उनके साथ कोई कपड़ा न डालें। इस तरीके से जूतों से अतिरिक्त पानी निकल जाएगा और वे जल्दी सूख जाएंगे। इस तरह से आप गीले कपड़ों को भी सूखा सकते हैं। यहां जानिए गीले कपड़ों को सुखाने के अन्य तरीके।