इन तरीकों से हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करके कई कामों को बनाएं आसान
हेयर ड्रायर का इस्तेमाल बालों को सुखाने के लिए किया जाता है, लेकिन यह महज यहीं तक सीमित नहीं है। दरअसल, हेयर ड्रायर की मदद से आप अपने दिनचर्या की कई छोटी-बड़ी समस्याओं को आसानी से सुलझा सकते हैं। चाहे बात घर की क्लीनिंग की हो या कपड़ों को आयरन करने की। आज हम आपको हेयर ड्रायर के कुछ ऐसे इस्तेमाल बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में जानकर आप यकीनन हैरान रह जाएंगे। आइए जानें।
लैपटॉप के की-बोर्ड को साफ करने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल
मोबाइल की तरह ही लैपटॉप भी हर किसी जरूर बन गया है, लेकिन उसके की-बोर्ड को साफ करना इतना भी आसान नहीं होता। खासतौर पर जब उसके ऊपर कुछ खाने-पीने का सामान गिर जाए तो इससे पूरा लैपटॉप खराब हो सकता है। ऐसे में लैपटॉप को तुरंत साफ करना जरूरी है, जिसके लिए आप हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कर सकते हैं। बस इसके लिए हेयर ड्रायर चलाकर लैपटॉप के की-बोर्ड पर फेर दें। इससे जल्द ही लैपटॉप साफ हो जाएगा।
कपड़ो को ऐसे करें तुरंत आयरन
जब भी आपको जल्दी में कहीं जाना हो और आपके पास अपने कपड़ो को आयरन करने का समय न हो तो आप इसके हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको अपने कपड़े को हैंगर पर लटकाकर हल्के से पानी का छिड़काव करना है। इसके बाद आप हेयर ड्रायर को ऑन करें और पानी सूखने तक उसे अपने कपड़े पर फहराते रहे। इससे जल्द ही कपड़ों से सिलवटें हट जाएंगी।
फ्रीज खाद्य पदार्थों को इस तरह करें ठीक
अगर आपने अपने फ्रिजर में सब्जियां या मीट स्टोर करके रखी है, लेकिन वे जम गए हैं तो हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करके आप उनको पहले जैसा कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको एक-दो मिनट के लिए उनके ऊपर हेयर ड्रायर चलाना है इससे जल्द ही उन पर जमी बर्फ पिघल जाएगी। इसी के साथ आप बचे को गर्म करने के लिए भी हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
किसी भी तरह के स्टीकर्स को निकालने का तरीका
अगर आपके घर में कोई छोटा बच्चा है और उसने घर में जगह-जगह पर स्टिकर्स चिपका रखे हैं तो आप हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करके उनको बड़ी आसानी से निकाल सकते हैं। बस इसके लिए आपको उन स्टिकर्स पर हेयर ड्रायर को कुछ देर तक चलाएं रखना है। ऐसा करने से स्टिकर्स की पकड़ कमजोर हो जाएगी और फिर आप चुटकियों में उन स्टिकर्स को निकाल पाएंगे।