जींस पहनते समय न करें ये गलतियां, बिगड़ सकता है आपका लुक
लड़का हो या लड़की, आज के समय में जींस हर किसी के वार्डरोब का अहम हिस्सा है। लेकिन बहुत से लोग जींस से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में नहीं जानते हैं, जिस कारण वे जींस पहनते समय अंजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिनसे उनका लुक बिगड़ सकता है। इसलिए आज हम आपको जींस से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, ताकि जींस पहनते समय आपसे कोई भी गलती न हो।
जींस में भड़कीले रंगों का चयन
अगर आप उन लोगों में से एक हैं जो फैशन ट्रेंड को देखते हुए किसी भी रंग की जींस को ट्राई करना पसंद करते हैं तो आपको बता दें कि आपका ऐसा करना कभी-कभी आपके लुक को खराब कर सकता है। उदाहरण के लिए जींस में लाल, पीले और हरे जैसे भड़कीले रंगों का चयन आपकी सबसे बड़ी गलती हो सकती है। इसलिए बेहतर होगा सोबर और डिसेंट रंगों का ही चयन करें।
साइज पर ध्यान न देना
अगर आप एकदम अपने साइज के अनुसार जींस नहीं पहनते हैं तो यह भी एक तरह की गलती है, जिसे दोहराने से आपको बचना चाहिए। बेहतर होगा कि आप अपने साइज के अनुसार परफेक्ट फिटिंग की जींस पहने, फिर चाहें आपकी जींस लो वेस्ट है या हाई वेस्ट। लेकिन इससे हमारा यह मतलब नहीं है कि आप टाइट जींस का चयन करना सही माने। इससे हमारा मतलब यह है कि अपने साइज के अनुसार ही जींस का चयन करें।
मौसम के अनुसार हो आपकी जींस
शायद आप इस बात से वाकिफ न हो कि कई जींस में एक ही तरह के फैब्रिक का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन उसमें भी मौसम के अनुसार बदलाव किए जाते हैं। ऐसे में आप मौसम के अनुसार जींस पहने जैसे सर्दियों में हैवी फैब्रिक और गर्मियों के लिए लाइट। हालांकि कई लोग ट्रेंड के हिसाब से चलना पसंद करते हैं, लेकिन फैशन की चमक में सेहत और लुक को नजरअंदाज करने की भूल न करें।
सही हो जींस का चयन
आजकल मार्केट में कई तरह की जींस उपलब्ध हैं, जिनमें से रफ जींस, बॉयफ्रेंड जींस, डेनिम जींस जैसी जींस काफी ट्रेंड में रहती हैं, लेकिन आप पर क्या जंचेगा क्या नहीं, यह सोच समझकर ही जींस का चयन करें। कई बार स्टाइल को देखते हुए लोग अपने कंफर्ट पर ध्यान देना भूल जाते हैं, जिसकी वजह से उन्हें बाद में शर्मिंदगी महसूस होती है। इसलिए आप ऐसा न करें और सोच-समझकर ही अपने लिए सही जींस का चयन करें।