बढ़ानी है अपनी त्वचा की चमक? रोजाना इस्तेमाल करें संतरे से बने ये फेस पैक
क्या है खबर?
हर महिला का सपना होता है कि उनकी त्वचा कोरियाई महिलाओं की तरह चमकदार नजर आए। इसके लिए वे रासायनिक उपचारों का सहारा ले लेती हैं, जो हानिकारक साबित हो सकते हैं।
इनके बजाय आपको संतरे के जरिए त्वचा की देखभाल करनी चाहिए। इस फल में मौजूद विटामिन-C त्वचा की चमक को बढ़ाएगा और मुंहासों जैसी सभी परेशानियों को आसानी से दूर कर देगा।
आप संतरे से बने इन कारगर फेस पैक का इस्तेमाल करके कोमल त्वचा पा सकती हैं।
#1
संतरे के छिलके का फेस पैक
संतरा ही नहीं, उसका छिलका भी त्वचा की देखभाल के लिए इस्तेमाल हो सकता है। संतरे के छिलके का फेस पैक बनाने के लिए छिलकों को धूप में रखकर सुखा लें।
जब ये अच्छी तरह सूख जाएं तो पीसकर इनका पाउडर बना लें। एक कटोरे में संतरे के छिलके का पाउडर, गुलाब जल, दही और शहद मिलाएं।
इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और कुछ देर सूख जाने दें। अब पानी की मदद से चेहरे को साफ कर लें।
#2
संतरे और एलोवेरा का फेस पैक
एलोवेरा त्वचा को नमी प्रदान करता है और कील-मुंहासों से छुटकारा दिलाता है। वहीं, संतरा कोलेजन उत्पादन को बढ़ाता है और प्राकृतिक निखार प्रदान करता है।
इन दोनों तत्वों को मिलाकर बनने वाला फेस पैक बेहद कारगर साबित हो सकता है। इसके लिए एक कटोरे में बराबर मात्रा में एलोवेरा जेल और संतरे का ताजा जूस मिला लें।
इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट सूख जाने दें। इसके बाद पानी से मुंह धो लें और साफ त्वचा पाएं।
#3
संतरे और दही का फेस पैक
दही को सदियों से त्वचा की देखभाल के लिए इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि यह झुर्रियों को कम करती है और चमक को बढ़ाती है।
इसे संतरे के साथ मिलाकर इसके स्वास्थ्य लाभों को दोगुना किया जा सकता है। संतरे और दही का फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरे में 2 चम्मच दही और 2 चम्मच संतरे का जूस मिलाएं।
इसे चेहरे पर लगाकर सूख जाने दें, फिर ठंडे पानी से साफ कर लें।
#4
संतरे और शहद का फेस पैक
शहद न केवल खाने में मिठास जोड़ता है, बल्कि त्वचा को भी फायदा पहुंचाता है। अगर आप इसे संतरे के जूस के साथ मिलाकर लगाएंगे तो आपकी त्वचा अंदरूनी तौर पर स्वस्थ और बेदाग बनी रहेगी।
इसके लिए एक कटोरे में 2 चम्मच संतरे का जूस, एक चम्मच संतरे का पाउडर और एक चम्मच शहद मिला लें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक सूखने दें।
अब ठंडे पानी की मदद से अपने चेहरे को साफ कर लें।