दिल्ली से अयोध्या यात्रा की है योजना? जानिए सबसे अच्छा मार्ग, टोल लागत और अन्य बातें
आज अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हो गया है और 23 जनवरी से यह आम लोगों के लिए खुल जाएगा। हालांकि, उद्घाटन से पहले ही यहां लोगों का तांता लगा हुआ था और अब श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ेगी। अगर आप दिल्ली से सड़क यात्रा कर राम मंदिर के दर्शन की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए दिल्ली से अयोध्या तक के मार्ग, टोल शुल्क और अन्य जानकारियां लेकर आए हैं।
मार्ग
अगर आप दिल्ली से अयोध्या नगरी का सफर कार से तय करने वाले हैं, तो जान लीजिए कि सड़क मार्ग बेहद सीधा है। यात्रा की शुरुआत नोएडा से करें। नोएडा से ग्रेटर नोएडा में प्रवेश कर यमुना-एक्सप्रेसवे का रास्ता पकड़ें। आगरा पहुंचने से पूर्व आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे लें। लखनऊ को बाइपास करते हुए NH28 पर अग्रसर हो जाएं। इस तरह आप लगभग 697 किलोमीटर का रास्ता तय कर बिना रुके लगभग 11 घंटे में अयोध्या पहुंच जाएंगे।
टोल शुल्क
अपनी कार से दिल्ली से अयोध्या के बीच की एकतरफा दूरी तय करने के लिए आपको लगभग 1,355 रुपये से 1,450 रुपये के बीच टोल शुल्क देना होगा। मार्ग में कई टोल प्लाजा पड़ते हैं। यदि आप इस सड़क यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं तो सुनिश्चित करें कि आपके फास्टैग खाते की KYC अपडेट हो और इसमें पर्याप्त राशि हो। अपने पास पर्याप्त नकद राशि भी रखें ताकि आप आसानी से टोल प्लाजा पार कर सकें।
मौसम
इन दिनों सर्दियों का मौसम चल रहा है। ऐसे में कोहरे का कहर दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के सभी शहरों में देखने को मिल रहा है। सड़क यात्रा करते वक्त इस बात का खास ध्यान रखें कि गाडी की रफ़्तार धीमी हो। कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम हो जाती है, जिसकी वजह से दुर्घटनाएं होने का काफी डर रहता है। दिल्ली से अयोध्या की यात्रा के दौरान सावधानी जरूर बरतें।
अन्य विकल्प
आप सार्वजनिक परिवहन से भी अयोध्या जा सकते हैं। दिल्ली से अयोध्या के लिए कई ट्रेने चलती हैं। इनमें दरभंगा अमृत एक्सप्रेस, अयोध्या एक्सप्रेस, अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस आदि प्रमुख ट्रेनें हैं। बस से यात्रा करना पसंद करने वाले यात्री कौशाम्बी बस स्टेशन से सरकारी बस पकड़ सकते हैं। यहां से प्राइवेट बसें भी चलती हैं। आप हवाई यात्रा कर भी अयोध्या पहुंच सकते हैं। स्पाइसजेट अयोध्या के लिए महज 1,622 रुपये में टिकट बेच रही है।