सर्दियों के दौरान घुंघराले बाल हो जाते हैं रूखे, देखभाल करने के लिए अपनाएं ये तरीके
सर्दियों के मौसम में घुंघराले बाल वाली महिलाओं की परेशानी बढ़ जाती है, क्योंकि इस दौरान उनके बाल अधिक रूखे और बेजान हो जाते हैं। इस कारण उनके बाल टूटने लगते हैं और उनकी बनावट भी बिगड़ जाती है। ऐसे में आपको इस मौसम में अपने बालों की देखभाल करने के लिए इन तरीकों का पालन करना चाहिए। इनके जरिए आपके बाल स्वस्थ, चमकदार और नमी युक्त बन जाएंगे और उन्हें स्टाइल करना भी आसान हो जाएगा।
डीप कंडीशनर का सहारा लें
घुंघराले बाल सीधे बालों की तुलना में अधिक शुष्क और रूखे हो जाते हैं। ऐसे में उन्हें उनकी नमी लौटने के लिए आप डीप कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको हफ्ते में 2 बार बालों में कोई हाइड्रेटिंग मास्क लगाना चाहिए और खास तौर से घुंघराले बालों के लिए बनाए गए कंडीशनर उपयोग करने चाहिए। इससे आपके घुंघराले बालों की नमी बनी रहेगी और वे स्वस्थ रहेंगे।
बालों को ठंडी हवा से बचाएं
सर्दियों में ठंडी हवा चलती है, जिससे बालों की समस्याएं बढ़ जाती है। ऐसे में घुंघराले बालों को सुरक्षित रखने के लिए आपको उन्हें ढककर रखना चाहिए। आप बालों को स्कार्फ या शौल की मदद से ढक सकती हैं या टोपी पहन सकती हैं। साथ ही, इस मौसम में आपको अपने बालों पर बिजली से चलने वाले स्टाइलिंग उपकरण भी कम इस्तेमाल करने चाहिए। आप घुंघराले बालों को नमी पहुंचाने के लिए ये 5 हेयर मास्क इस्तेमाल कर सकती हैं।
सौम्य शैंपू का इस्तेमाल करें
सर्दियों में रूसी की समस्या बढ़ जाती है, क्योंकि सिर की त्वचा भी अधिक शुष्क हो जाती है। ऐसे में आपको हफ्ते में कम से कम 2 बार बाल धोने चाहिए। अपने घुंघराले बालों को धुलने के लिए एक सौम्य शैंपू का उपयोग करें। साथ ही, इन्हें स्टाइल करते समय इनपर हेयर मूज, हेयर जेल और कंडीशनर भी लगाएं। इन उत्पादों के जरिए आपके घुंघराले बालों की एक-एक लट बेहद खूबसूरत नजर आएगी।
सूखे बालों में कंघी न करें
कई महिलायें घुंघराले बालों को गीला किए बिना ही उनमें कंघी कर लेती हैं, जिससे वे रूखे बन जाते हैं। ऐसे में आपको सबसे पहले अपने बालों को हल्का गीला कर लेना चाहिए। इसके बाद ही अपने बालों में कंघी करें और उन्हें अच्छी तरह से सुलझा लें। इसके बाद आपको अपने घुंघराले बालों पर सीरम, मूज और लीव इन कंडीशनर लगाना चाहिए। आप अपने बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए अंगूर के बीज का तेल इस्तेमाल कर सकती हैं।
बाल कटवाते रहें
घुंघराले बाल जल्दी लंबे नहीं होते हैं, जिसके कारण कई महिलायें उन्हें कटवाने से बचती हैं। हालांकि, अपने बालों को समय-समय पर कटवाते रहना जरूरी होता है। ऐसा करने से 2 मुंहें बाल कट जाते हैं और बाल अधिक अस्वस्थ नहीं होते हैं। साथ ही बाल कटवाते रहने से वे जल्दी लंबे भी होने लगते हैं। आपको साल में कम से कम 2 बार अपने घुंघराले बाल जरूर कटवाने चाहिए।