चेहरे पर प्राइमर लगाते समय न करें ये गलतियां, बिगड़ सकता है पूरा मेकअप लुक
प्राइमर से मेकअप का बेस तैयार किया जाता है और अगर इसे सही से नहीं लगाया जाए तो इस वजह से मनचाहा मेकअप लुक नहीं मिल पाता है। दरअसल, कई बार इसे लगाते समय महिलाएं कुछ ऐसी गलतियां कर देती हैं जिनसे उनका पूरा मेकअप लुक खराब हो जाता है। आइए आज आपको कुछ ऐसी सामान्य गलतियों के बारे में बताते हैं जिनसे हर महिला को अपने चेहरे पर प्राइमर लगाते समय बचना चाहिए।
गलत प्राइमर का इस्तेमाल करना
अगर महिलाएं चाहती हैं कि प्राइमर के कारण उनका मेकअप लुक खराब नहीं हो तो वे इसे खरीदते समय कोई भी गलती न करें। बाजार में कई तरह के प्राइमर मौजूद हैं और ऐसे में गलत प्राइमर को चुनने की संभावना बढ़ जाती है। बेहतर होगा कि महिलाएं अच्छे ब्रांड के ही प्राइमर का इस्तेमाल करें। इसके अलावा जब भी महिलाएं प्राइमर खरीदें तो अपनी त्वचा के प्रकार और जरूरतों को जरूर ध्यान में रखें।
प्राइमर के तुरंत बाद फाउंडेशन लगाना
अगर आप उन महिलाओं में से एक हैं जो प्राइमर के तुरंत बाद अपने चेहरे पर फाउंडेशन लगा लेती हैं तो आपका ऐसा करना मतलब अपने मेकअप लुक को खराब करना है। यह गलत तरीका है क्योंकि प्राइमर को चेहरे पर सेट होने में थोड़ा समय लगता है और सेट होने के बाद प्राइमर अन्य मेकअप प्रोडक्ट्स को लगाने के लिए एक बेस उपलब्ध करवाता है। इसलिए चेहरे पर प्राइमर लगाने के दो से तीन मिनट बाद ही फाउंडेशन लगाएं।
आंखों के आसपास प्राइमर न लगाना
यह एक बड़ी गलती है जिसे कई महिलाएं प्राइमर लगाते समय हमेशा दोहराती हैं। दरअसल, कई महिलाएं प्राइमर सिर्फ अपने चेहरे पर लगाती हैं और आंखों के आसपास के हिस्से को छोड़ देती हैं और ऐसा करने से यहां का मेकअप जल्दी खराब हो जाता है। आंखों के आसपास प्राइमर लगाने से यह अतिरिक्त तेल को नियंत्रित करने में मदद करेगा और मेकअप लंबे वक्त तक सेट रखेगा, इसलिए आंखों के आसपास प्राइमर जरूर लगाएं।
सही मात्रा में प्राइमर का इस्तेमाल न करना
कई महिलाएं इस बात से अनजान हैं कि कितनी मात्रा में प्राइमर चेहरे पर लगाना चाहिए। अधिक या फिर कम मात्रा में प्राइमर इस्तेमाल करने से न सिर्फ उनका मेकअप लुक खराब हो जाता है, बल्कि चेहरे को भी नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए इस बात का भी ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि कितनी मात्रा में प्राइमर चेहरे पर लगाना चाहिए। बेहतर होगा कि महिलाएं एक या दो बूंद प्राइमर अपने चेहरे पर लगाएं।