चेहरे पर कंटूरिंग करते समय न करें ये गलतियां, बिगड़ सकता है पूरा लुक

कंटूरिंग को मेकअप का बेस माना जाता है। इसके जरिए डार्क और लाइट शेड्स की मदद से चेहरे को एक स्लिम और परफेक्ट लुक दिया जा सकता है। हालांकि कंटूरिंग करना इतना भी आसान नहीं है जितना कि नजर आता है। अगर चेहरे पर कंटूरिंग के दौरान कोई गलती हो जाए तो इससे आपका पूरा लुक गड़बड़ा सकता है। आइए आज हम आपको कंटूरिंग के दौरान होने वाली कुछ ऐसी गलतियां बताते हैं जिनसे आपको बचना चाहिए।
यह सच है कि कंटूरिंग पैलेट में डॉर्क शेड होना जरूरी है, लेकिन यह इतना भी डार्क नहीं होना चाहिए कि इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे पर इसकी लाइन्स दिखने लगें। जब कंटूरिंग की बात आती है तो इससे चेहरे पर लाइन्स बनना गलत है, इसलिए अधिक डार्क शेड को चुनने से बचें। बेहतर होगा कि कंटूरिंग के लिए ऐसी पैलेट का चयन करें जो आपकी त्वचा की टोन से थोड़ी ही अधिक डार्क हो।
कंटूरिंग के दौरान की जाने वाली यह एक सबसे बड़ी गलती है। भले ही आपने कितना भी महंगा कंटूरिंग पैलेट क्यों न खरीदा हो, लेकिन इसका फायदा आपको तब तक नहीं मिल सकता, जब तक इसे सही से लगाया न जाए। फाउंडेशन की तरह ही कंटूरिंग को ठीक से ब्लेंड करना जरूरी है। अगर आप इसे सही तरह से ब्लेंड नहीं करेंगे तो इससे आपका पूरा मेकअप लुक बिगड़ जाएगा।
अगर महिलाएं यह चाहती हैं कि उनका मेकअप लुक न बिगड़े तो इसके लिए जरूरी है कि वे कंटूरिंग के दौरान जगह के हिसाब से शेड्स लगाएं। उदाहरण के लिए, कंटूरिंग करने के दौरान आपको अपने गालों के मध्य भाग, माथे के ऊपरी किनारे, नाक के किनारों और अपनी जॉलाइन्स पर कंटूरिंग का डॉर्क शेड लगाना चाहिए। वहीं ठुड्डी, माथे और नाक के बीच में कंटूरिंग का लाइट शेड लगाना चाहिए।
कई महिलाएं मेकअप करते समय ब्रश के चयन पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं, लेकिन यह बहुत जरूरी है। खासकर जब बात कंटूरिंग करने की हो तो सही मेकअप ब्रश का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है क्योंकि इससे आपको चेहरे पर कंटूरिंग को ब्लेंड करने में काफी मदद मिलेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंटूरिंग के लिए एंगल्ड मेकअप ब्रश का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है।