लॉकडाउन: घर बैठे इन घरेलू उपायों का इस्तेमाल करके हटाएं अपर लिप के अनचाहे बाल
लॉकडाउन के कारण देश के तमाम शॉपिंग मॉल, जिम, सिनेमाघरों के साथ-साथ ब्यूटीपार्लर भी बंद हैं। ऐसे में ब्यूटीपार्लर बंद होने के कारण उन महिलाओं को ज्यादा परेशानी हो रही है जो रेगुलर बेसिस पर थ्रेडिंग और अपर लिप्स सेट करवाती हैं। अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आप अनचाहे बालों को छुटकारा पा सकती हैं। आइए जानें।
दलिया और केले का पेस्ट चेहरे के स्वास्थ्य के लिए है बहुत जरूरी
सबसे पहले एक कटोरी में पके हुए केले को मसल लें, फिर कटोरी में दो चम्मच दलिया डालकर अच्छे से मिला लें। अब इस मिश्रण को अपर लिप पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए हल्के हाथों से मसाज करें। मसाज करने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। यह घरेलू उपाय बहुत ही फायदेमंद है, क्योंकि इसके इस्तेमाल से चेहरे से अनचाहे बालों को निकालने के साथ-साथ त्वचा को मुलायम और हाइड्रेट रखने में मदद करता है।
मकई का आटा (कॉर्न फ्लोर) और दूध से बना मिश्रण
सबसे पहले एक कटोरी में एक चम्मच मकई का आटा और दो चम्मच दूध डालकर अच्छे से मिला लें। इसके बाद इस पेस्ट को अपर लिप पर लगाएं। फिर उसे सूखने दें और फिर धीरे-धीरे इस मास्क को हटाएं। अच्छे परिणामस्वरूप इस प्रक्रिया को आप हफ्ते में दो से तीन बार दोहराएं। यह पेस्ट आपकी त्वचा पर अच्छी तरह चिपक जाएगा और जब इसे हटाएंगे, तो बाल इसके साथ हटने लगेंगे।
कच्चे पपीते और हल्दी से तैयार करें अनचाहे बाल हटाने का घरेलू नुस्खा
कच्चे पपीते और हल्दी का मिश्रण से तैयार करने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में दो चम्मच कच्चे पपीते के पेस्ट के साथ आधा चम्मच हल्दी पाउडर डालकर अच्छे से मिला लें। फिर इस मिश्रण को अपर लिप पर लगाएं। चेहरे पर मिश्रण लगाने के बाद 15-20 मिनट तक मसाज करें। फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। अच्छे परिणाम के लिए हफ्ते में एक या दो बार इस मिश्रण का इस्तेमाल जरूर करें।
शहद और नींबू के मिश्रण से हटाएं अनचाहे बाल
इस घरेलू नुस्खे के लिए सबसे पहले आधा चम्मच नींबू का रस, एक बड़ा चम्मच शहद, आवश्यकतानुसार गर्म पानी और वॉशक्लोथ अपने पास रख लें। फिर एक कटोरी में शहद और नींबू का मिश्रण बनाकर अपर लिप पर लगाएं। इसे 15-20 मिनट के लिए लगाकर गुनगुने पानी में कपड़ा भिगोएं और कपड़े को निचोड़कर इससे चेहरे पर लगे शहद और नींबू को साफ करें। इसके बाद पानी से चेहरा धो लें। अच्छे परिणामस्वरू हफ्ते में दो-तीन बार लगाएं।