
जन्मदिन विशेष: स्टाइलिश अभिनेता है हर्षवर्धन कपूर, जानिए उनके फैशन का राज
क्या है खबर?
हर्षवर्धन कपूर ने साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' से बतौर सहायक निर्देशक बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
जब भी बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश युवा कलाकारों की बात आती है तो हर्षवर्धन कपूर बिना किसी संदेह के इस सूची में आते हैं और इसका श्रेय अभिनेता के ड्रेसिंग सेंस को जाता है।
आइए आज अभिनेता के जन्मदिन (09 नवंबर) पर उनके स्टाइल से जुड़े राज के बारे में जानते हैं।
आउटफिट
बहुत मूडी ड्रेसर हैं हर्षवर्धन
अभिनेता ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि वह ट्रेंड को फॉलो करना पसंद नहीं करते हैं।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने बताया कि वह बहुत मूडी ड्रेसर हैं। उनके मन को जो भी कपड़े भांते हैं, वह सिर्फ उन्हें ही पहनना पसंद करते हैं।
हर्षवर्धन को आमतौर पर कैजुअल आउटफिट या फिर फॉर्मल और क्लासिक सूट पहनना पसंद है।
स्ट्रीट स्टाइल वियर
फिल्म 'मिर्जया' के अभिनेता स्ट्रीट स्टाइल वियर के हैं शौकीन
हर्षवर्धन को स्ट्रीट स्टाइल वियर पहनना बहुत पसंद है।
आप इस बात का अंदाजा उनके इंस्टाग्राम अकांउट को देखकर लगा ही सकते हैं, क्योंकि अभिनेता अक्सर उस पर स्ट्रीट स्टाइल वियर पहने हुए फोटोज साझा करते रहते हैं।
अभिनेता की अलमारी स्टाइलिश कपड़ों से भरी हुई है।
इसके अतिरिक्त, अभिनेता अपने कपड़ों में बॉलीवुड टच को झलकना भी पसंद करत हैं।
फुटवियर
फिल्म 'भावेश जोशी सुपरहीरो' अभिनेता के पसंदीदा फुटवियर हैं स्नीकर्स
हर्षवर्धन को स्ट्रीट वियर के साथ-साथ स्नीकर्स पहनने का भी शौक है।
उनके पास स्नीकर्स का एक आकर्षक संग्रह भी है। फिर चाहें बात सफेद कन्वर्स शूज की हो या फ्लोरोसेंट रंगों वाले स्नीकर्स की, हर्षवर्धन के पास कई तरह के रंग और पैटर्न में स्नीकर्स है।
वैसे आजकल स्नीकर्स बहुत ट्रेंड में भी हैं और हर्षवर्धन समेत बॉलीवुड की हस्तियों से लेकर आम लोग भी इसे पहनना काफी पसंद करते हैं।
सलाह
हर्षवर्धन के अनुसार, हर पुरुष के पास होनी चाहिए ये चीजें
हर्षवर्धन का मानना है कि तीन चीजें हर पुरुष की अलमारी का हिस्सा जरूर होनी चाहिए।
इसमें सबसे पहले आती है एक काले या सफेद रंग की ओवर साइज टी-शर्ट, क्योंकि इससे पुरुषों को एक स्टाइलिश लुक मिलता है।
इसके अतिरिक्त, शॉर्ट्स की एक आरामदायक जोड़ी और एक जोड़ी स्नीकर्स। ये चीजें पुरुष कैजुअल वियर के तौर पर या फिर आउटिंग के दौरान पहन सकते हैं।