ब्लीच करवाने के बाद त्वचा पर जलन हो तो इन घरेलू नुस्खों से पाएं राहत
चेहरे पर उपस्थित अनचाहे बालों को हटाने या ढकने के लिए कई लोग ब्लीच कराते हैं। हालांकि, हर किसी की त्वचा के लिए ब्लीचिंग अच्छी हो यह जरूरी नहीं, क्योंकि इसके लिए इस्तेमाल किए जाने वाले केमिकल्स बहुत तेज होते हैं, जिससे त्वचा पर खुजली और जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। आइए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताते हैं, जिन्हें अपनाकर आप ब्लीचिंग के कारण हुई समस्याओं से राहत पा सकते हैं।
एलोवेरा का करें इस्तेमाल
एलोवेरा एंटी-सेप्टिक, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एनाल्जेसिक (दर्द-निवारक) गुण के साथ-साथ सूदिंग प्रभाव से समृद्ध होता है, जो ब्लीचिंग के कारण हुई खुजली और जलन से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकते हैं। राहत के लिए सबसे पहले एलोवेरा की पत्ती को धोकर काट लें और फिर एक चम्मच की मदद से इसका जेल निकाल लें। अंत में यह जेल प्रभावित त्वचा पर लगाएं। इस प्रक्रिया को दिन में लगभग तीन से चार बार दोहराएं।
नारियल का तेल आएगा काम
नारियल का तेल एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-सेप्टिक और मॉइश्चराइजिंग गुणों से समृद्ध होता है, जो ब्लीचिंग के कारण हुई जलन और अन्य समस्याओं के प्रभाव को कम करने में काफी मदद कर सकते हैं। समस्या से राहत पाने के लिए जलन वाली जगह को ठंडे पानी से साफ करके उसे मुलायम तौलिये से हल्के हाथों से पोंछ लें। इसके बाद जलन से प्रभावित जगह पर नारियल के तेल से धीरे-धीरे मसाज करें। ऐसा दिन में दो बार करें।
बर्फ लगाएं
ब्लीचिंग के बाद त्वचा पर होने वाली जलन और सूजन को कम करने में बर्फ काफी मदद कर सकती है। समस्या से राहत पाने के लिए बर्फ को बेलन या फिर आइस क्रशर से बारीक पीस लें। अब इस बारीक बर्फ को एक साफ सूती कपड़े में लपेटें और फिर इसे हल्के हाथों से प्रभावित जगह पर लगाएं। ऐसा दिन में करीब तीन से चार करें। यकीनन इससे आपको काफी आराम मिलेगा।
चंदन का पेस्ट भी है प्रभावी
ब्लीचिंग के कारण हुई खुजली और जलन जैसी समस्याओं से राहत दिलाने में चंदन का इस्तेमाल भी बेहद कारगर साबित हो सकता है। इसके लिए एक कटोरी में आवश्यकतानुसार चंदन के पाउडर के साथ पानी डालकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें, फिर उस पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगाएं। इससे जल्द ही सारी समस्याओं का प्रभाव कम होने लगेगा। इसके अलावा, गुलाब जल में चंदन पाउडर मिलाकर जलन से प्रभावित त्वचा पर लगाने से भी राहत मिलती है।