
भाग्यश्री ने बताया अपनी खूबसूरत और स्वस्थ त्वचा का राज, आप भी जानिए
क्या है खबर?
अपनी पहली ही फिल्म 'मैंने प्यार किया' से लोगों के दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री भाग्यश्री ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी बेदाग और सुंदर त्वचा का सीक्रेट साझा किया है।
दरअसल, वह अपने चेहरे पर एक घरेलू फेस पैक का इस्तेमाल करती हैं और इसके असर से 51 साल की उम्र में भी उनकी त्वचा ग्लोइंग और जवां दिखती है।
चलिए फिर आपको भाग्यश्री के इस फेस पैक के बारे में बताते हैं।
फेस पैक
इस फेस पैक बनाने का इस्तेमाल करती हैं भाग्यश्री
सामग्री: एक चम्मच ओट्स, एक चम्मच दूध और एक चम्मच शहद।
फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले ओट्स को एक ब्लेंडर में डालकर अच्छे से ब्लेंड कर लें। जब ओट्स पाउडर बन जाएं तो इन्हें एक कटोरी में दूध और शहद के साथ मिलाएं। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से लगाएं। इसके बाद जब आपको लगे कि फेस पैक सूख चुका है, तब अपनी त्वचा को ठंडे पानी से धो लें।
कैप्शन और टिप्स
भाग्यश्री ने कहा- त्वचा पर निखार लाता है यह घरेलू नुस्खा
भाग्यश्री ने वीडियो साझा करते हुए बताया है कि वह नियमित तौर इस घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करती हैं और यह नुस्खा त्वचा को न सिर्फ डीप क्लीन करता है, बल्कि त्वचा को मॉइस्चराइज्ड रखने में भी मददगार साबित होता है।
उन्होंने कहा कि यह फेस पैक डेड स्किन सेल्स को हटाने में भी मदद करता है और त्वचा को हाइड्रेट करने में भी सक्षम है। इसलिए इसका इस्तेमाल फायदेमंद सिद्ध हो सकता है।
फायदे
ओट्स, दूध और शहद के फायदे
ओट्स: इसमें भरपूर मात्रा में क्लींजिंग गुण होते हैं जो मृत कोशिकाओं को हटाते हैं और त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद करते हैं।
दूध: यह त्वचा को कोमल बनाए रखने के लिए एक बेहतरीन मॉइस्चराइजर और टोनर है। इतना ही नहीं, दूध पोषक तत्वों की कमी भी पूरी करता है।
शहद: यह एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर माना जाता है जो त्वचा को प्राकृतिक रूप से हाइड्रेट करने में सहायक साबित हो सकते हैं।
महत्वपूर्ण बातें
इस घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करते समय इन बातों पर जरूर दें ध्यान
1) अगर आपको ओट्स, दूध या फिर शहद में से किसी भी सामग्री से एलर्जी है तो गलती से भी फेस पैक में उस सामग्री को न डालें।
2) चेहरे पर इस फेस पैक को लगाते समय हाथों को ज्यादा तेजी से न रगड़े क्योंकि इससे जलन की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
3) अगर आपको यह फेस पैक लगाने त्वचा पर हल्की जलन महसूस हो तो उसी समय चेहरे पर थोड़ा मॉइस्चराइजर लगा लें।