Page Loader
सर्दियों के दौरान कम देखभाल के भी अच्छे से पनपते हैं ये पौधे
सर्दियों में पनपने वाले पौधे

सर्दियों के दौरान कम देखभाल के भी अच्छे से पनपते हैं ये पौधे

लेखन अंजली
Jan 06, 2022
11:59 am

क्या है खबर?

अगर आपके घर में कुछ खाली गमले रखे हैं और आप उनमें पौधे लगाने का सोच रहे हैं तो मौसमी पौधे लगाना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। अभी सर्दी का मौसम है तो आप अपने गार्डन या फिर घर में ऐसे पौधे लगाएं, जो कम देखभाल के ठंड में अच्छे से पनपे। आइए आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताते हैं, जिनको सार्दियों के दौरान लगाना बेहतरीन है।

#1

स्नोड्रॉप्स

स्नोड्रॉप्स को गैलेन्थस के नाम से भी जाना जाता है और सफेद रंग के खूबसूरत फूलों वाला यह पौधा ठंडे वातावरण में अच्छे से बढ़ता है। माना जाता है कि जनवरी से मार्च तक के समय में यह पौधा काफी अच्छे से पनपता है। यह पौधा आपके गार्डन की सुंदरता को बढ़ाएगा। इस पौधे की सबसे खास बात है कि यह कम पानी और कम धूप में आराम से बढ़ता है।

#2

विंटर जैस्मिन

आप इस पौधे के नाम से ही इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि यह सर्दी के मौसम में ही पनपने वाला पौधा है और इस पर उगने वाले पीले रंग के फूल गार्डन की खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं। खास बात तो यह है कि विंटर जैस्मिन के पौधे को लगाने के बाद अधिक देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती है। हालांकि, ध्यान रखें कि हफ्ते में तीन दिन इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालना होता है।

#3

विच हेजल

विच हेजल एक फूल वाला पौधा है, जिसको आप सर्दी के मौसम में आसानी से उगा सकते हैं। सर्दियों में कम देखभाल के इस पौधे पर अधिक मात्रा में फूल खिलते हैं। इस फूल वाले पौधे को घर के गार्डन या गमलों में लगाकर कहीं पर भी रखा जा सकता है। यह पौधा कई औषधीय गुणों से समृद्ध भी होता है, जिस वजह से इसका इस्तेमाल कई करह की शारीरिक समस्याओं से राहत पाने के लिए किया जा सकता है।

#4

कैलेंडुला

कैलेंडुला को मैरीगोल्ड के नाम से जाना जाता है और इसे सर्दियों के दौरान गार्डन में उगाने के लिए आप किसी बर्तन या फिर छोटे गमले का इस्तेमाल कर सकते हैं। सर्दी के मौसम में इसकी अधिक देखभाल करने की भी आवश्यकता नहीं होती है। कैंलेंडुला के फूल अलग-अलग रंगों के होते हैं, जिसमें पीले और गहरे नारंगी रंग के फूल भी शामिल हैं। यकीन मानिए इस पौधे से आपका गार्डन बहुत ही खूबसूरत लगने लगेगा।