ढीले-ढाले कपड़े पहनना पसंद करती हैं? अपनाएं ये स्टाइलिंग टिप्स
क्या है खबर?
आजकल कई लोग खुद को स्टाइलिश बनाए रखने के लिए एकदम फिट कपड़े पहनना ज्यादा पसंद करते हैं, लेकिन अगर आप ढीले-ढाले कपड़ों को अपने लिए आरामदायक मानते हैं तो इन्हें भी पूरे स्टाइल के साथ पहन सकते हैं।
वैसे भी इन दिनों कई बॉलीवुड दिवा भी ढीले-ढीले कपड़े को बड़े ही स्टाइलिश तरीके से कैरी कर रहें।
आइए आज हम आपको ढीले-ढीले कपड़े पहनने से जुड़े कुछ स्टाइलिंग टिप्स देते हैं।
#1
एक्सपेरिमेंट के साथ लेयरिंग करें
कपड़ों की लेयरिंग करने से ना सिर्फ आपको क्लासी लुक मिलता है बल्कि इसमें आप खुद को बहुत आरामदायक भी महसूस कर सकती हैं।
कपड़ों की अतिरिक्त लेयर्स आपके पूरे लिक को बेहद आकर्षक बना सकती हैं क्योंकि वे हर तरह के बॉडी शेप पर जचती हैं।
इसके लिए कैमी टॉप और जींस के साथ अपनी ढीली-ढाली वेस्ट जैकेट को पहनें और इस चिक लुक को पूरा करने के लिए अपनी स्पूल हील्स पहनें।
#2
एथनिक लुक
लूज कुर्तियां बेहद आरामदायक होने के साथ-साथ काफी स्टाइलिश लुक भी देती हैं।
आप चाहें वर्क फ्रॉम होम पर हो या ऑफिस जाती हो, लूज कुर्तियां एक बेहतरीन आउटफिट विकल्प है।
आप अपनी लूज कुर्ती को प्लाजो पैंट्स के साथ पहन सकती हैं और इसके साथ कोल्हापुरी चप्पलों को पहनें। अपने इस एथनिक लुक को पूरा करने के लिए माथे पर एक छोटी बिंदी लगाएं।
#3
ढीली-ढाली जींस को ऐसे करें स्टाइल
अगर आप स्टाइल से ज्यादा आराम को महत्व देते हैं तो आपको ढीली-ढाली जींस पहनना काफी पसंद होगा।
ये फॉर्मल और कैजुअल वियर दोनों के लिए अच्छी रहती है।
फॉर्मल लुक के लिए आप अपनी ढीली-ढाली जींस को सिल्क शर्ट और क्रॉप्ड ब्लेजर के साथ पहन सकती हैं। अपने इस लुक को आप किटन हील्स से पूरा करें।
कैजुअल लुक के लिए इस तरह की जींस को प्लेन लूज टी-शर्ट के साथ पहनें।
#4
सर्दियों का आरामदायक लुक
अगर आप सर्दियों में सिंपल, एलिगेंट और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो आपके लिए कश्मीरी स्वेटर को चुनना बेहतर हो सकता है।
आप इस ढीले-ढीले स्वेटर को अपनी किसी भी लूज जींस, पैंट, स्कर्ट या फिर प्रिंटेड ट्राउजर के साथ टिमअप करके पहन सकती हैं।
सबसे अच्छी बात तो है कि यह फॉर्मल और कैजुअल दोनों लुक के लिए परफेक्ट है। अगर ठंड कम है तो इसे कैरी करना बेस्ट रहेगा क्योंकि ये थोड़ा हल्का होता है।