
दुर्गा पूजा विशेष: षष्ठी से दशमी तक, महिलाओं के लिए एथनिक वियर के विकल्प
क्या है खबर?
दुर्गा पूजा का त्योहार आने ही वाला है और यकीनन आप इस पांच दिवसीय उत्सव के लिए उत्साहित होंगे क्योंकि यह अपने साथ ढेर सारी मस्ती और उल्लास लेकर आता है।
हालांकि, कई महिलाएं इस बात को लेकर कशमकश में होंगी कि इस पूजा के मौक पर कौन-सा एथनिक वियर पहनें।
अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो आइए आज हम आपको षष्ठी से दशमी तक के लिए एथनिक वियर के विकल्प देते हैं।
#1
महा षष्ठी पर मैक्सी ड्रेस से क्रिएट करें इंडो-वेस्टर्न लुक
दुर्गा पूजा के पहले दिन, जो कि महा षष्ठी का होता है, उस दौरान महिलाएं मैक्सी ड्रेस से इंडो-वेस्टर्न लुक क्रिएट कर सकती हैं।
मैक्सी ड्रेस आरामदायक और पंडाल घूमने के लिए एकदम सही विकल्प है।
इसके लिए आप साइड स्लिट वाली पेस्टल कलर की कैजुअल मैक्सी ड्रेस चुन सकती हैं और इससे क्लासिक इंडो-वेस्टर्न लुक क्रिएट करने के लिए इसे लटकते झुमके, चूड़ियों और जूतियों के साथ पहनें।
#2
महा सप्तमी पर पहनें अनारकली या एथनीक स्कर्ट
सप्तमी के दौरान महिलाएं गहरे लाल रंग या गुलाबी रंग के अनारकली सूट को अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं।
इसके लिए आप अच्छी एम्ब्रॉयडरी वाले एक लंबे अनारकली सूट को ऑक्सीडाइज ज्वेलरी और जूतियों के साथ पहन सकती हैं।
हालांकि, अगर आप अनारकली सूट नहीं पहनना चाहती हैं तो भूरे रंग की क्रश्ड एथनिक स्कर्ट को गोल्ड या कॉपर रंग की टॉप के साथ पहनें।
#3
महा अष्टमी पर खूब जचेगी साड़ी
दुर्गा पूजा के सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक अष्टमी पर साड़ी पहनना शुभ माना जाता है, इसलिए आप भी इस दिन पर साड़ी पहनें।
हालांकि, इस बार सफेद-लाल बॉर्डर वाली साड़ी की बजाय आकर्षक रंगों की सूती हथकरघा साड़ी ट्राई करें।
इस लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप इस साड़ी को बैकलेस क्वार्टर-स्लीव्स ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं और लुक को अपनी पसंदीदा ज्वेलरी से पूरा कर सकती हैं।
#4
महा नवमी पर धोती पैंट के साथ कुर्ती पहनें
अगर आप दुर्गा पूजा के आखिरी दिनों में सबसे यूनिक लुक ट्राई करना चाहती हैं तो महा नवमी के अवसर पर धोती पैंट के साथ कुर्ती पहनें।
इसके लिए हल्का हरा, हल्का गुलाबी या पेस्टल पीले रंग की रेशम या जॉर्जेट की कुर्ती को आकर्षक और चमकीले रंग की धोती पैंट के साथ पहनें और अपने इस लुक को मैचिंग दुपट्टे और एथनिक फ्लैट फुटवियर से पूरा करें।
आप चाहें तो इस पर सोने का नेकलेस भी पहन सकती हैं।
#5
विजयादशमी पर पारंपरिक ढाकाई साड़ी पहनें
दशमी दुर्गा पूजा का अंतिम दिन है और इस अवसर पर महिलाएं एक-दूसरे को सिंदूर लगाती हैं।
इसलिए दशमी के दौरान अपना ऐसा यूनिक एथनिक लुक क्रिएट करें कि सबसे नजर आपसे हटे ही ना।
इसके लिए आप लाल और सफेद रंग की ढाकाई साड़ी को चुन सकती हैं और अपने इस लुक को सोने के गहनों, सुनहरे रंग की सैंडल और लाल बिंदी से पूरा कर सकती हैं।