वैक्स के बाद त्वचा पर निकल आते हैं लाल दानें तो इन नुस्खों से पाएं राहत
आज के समय न सिर्फ महिलाएं बल्कि पुरुष भी खूबसूरत दिखने के लिए वैक्सिंग का सहारा लेने लग गए हैं क्योंकि इससे शरीर की सफाई के साथ-साथ त्वचा कोमल हो जाती है। लेकिन कई बार वैक्सिंग कराने से त्वचा पर दाने निकल आते हैं। हालांकि ये दाने छोटे और दर्द रहित होते हैं। वहीं अगर इन दानों के कारण आपको दर्द होता है तो इन्हें अनदेखा न करें। चलिए फिर जानते हैं इससे राहत दिलाने वाले कुछ घरेलू नुस्खे।
टी-ट्री ऑयल और ऑलिव ऑयल का करें इस्तेमाल
वैक्सिंग के बाद दानों से राहत पाने के लिए टी-ट्री ऑयल और ऑलिव ऑयल का मिक्सचर बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीवायरल गुण होते हैं जो संक्रमण से बचाकर त्वचा को जल्दी ठीक करने में भी मदद करते हैं। इसलिए टी-ट्री ऑयल की दो से तीन बूंदों के साथ एक चम्मच ऑलिव ऑयल को अच्छी तरह मिलाकर प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं और एक-दो मिनट तक मालिश करें। फिर इसे रात भर के लिए लगा रहने दें।
सेब का सिरका दिखाएगा कमाल
वैक्सिंग के बाद निकलने वाले दानों से राहत दिलाने में सेब के सिरके का इस्तेमाल काफी हद तक फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि इसमें एस्ट्रिंजेंट और एंटीसेप्टिक गुण शामिल होते हैं। इसके अतिरिक्त ये गुण त्वचा का पीएच स्तर संतुलित करते हैं और सूजन दूर करते हैं। बस बराबर मात्रा में पानी और सेब के सिरके को मिलाएं फिर उसे रूई की मदद से प्रभावित जगह पर लगाकर लगभग 10 मिनट के लिए सूखने दें और फिर धो लें।
नारियल के तेल से समस्या होगी छूमंतर
इस समस्या के लिए नारियल का तेल एक कारगर उपाय है। यह सूजन को दूर कर लाल हुई त्वचा को राहत पहुंचाकर मॉइस्चराइज भी करता है। साथ ही इसके एंटीऑक्सीडेंट गुण वैक्सिंग के बाद त्वचा को ठीक करने में मदद करते हैं। बस वैक्सिंग के बाद अपनी त्वचा को क्लींजर से साफ करें। फिर त्वचा के सूखने के बाद नारियल तेल लगाएं। इसे जितनी देर हो सके उतनी देर के लिए लगा छोड़ दें।
एलोवेरा से भी पड़ेगा सकारात्मक प्रभाव
एलोवेरा सूजन को कम कर वैक्सिंग के बाद होने वाली खुजली और दानों से राहत दिलाता है। इसके अतिरिक्त यह वैक्सिंग के बाद त्वचा के रूखेपन को दूर कर हाइड्रेट करता है। बस इसके लिए एलोवेरा के पौधे से एक पत्ता तोड़े और उसे काटकर जेल निकाल लें। फिर इस जेल को एक कटोरी में डालें। इसके बाद इसे वैक्सिंग कराने के बाद अपनी त्वचा पर लगाएं। इसे रात भर त्वचा पर लगा छोड़ दें।