आपके कामों को काफी आसान बना देंगे ये बाथरूम हैक्स
बाथरूम घर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है और इसकी साफ-सफाई से लेकर इसे व्यवस्थित करने तक लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अगर आपको भी ऐसी ही कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ता है तो आप इन्हें नजरअंदाज करने की बजाय कुछ हैक्स की मदद से इनसे निपट सकते हैं। चलिए फिर आपको बाथरूम से संबंधित ऐसे ही कुछ हैक्स के बारे में बताते हैं।
रैक्स बनवाएं
अगर आप अपने बाथरूम के स्पेस को बढ़ाने का कोई तरीका तलाश रहे हैं तो आपकी यह तलाश आज हम खत्म किए देते हैं। आप बाथरूम में कुछ रैक्स बनाकर इसका स्पेस आसानी से बढ़ा सकते हैं। अगर आप ऐसे रैक्स बाथरूम के पीछे वाले हिस्से में बनवाएं तो बेहतर रहेगा क्योंकि दरवाजों के स्पेस पर किसी का ध्यान नहीं जाता। इन रैक्स में आप शैंपू औ बॉडी वॉश जैसी चीजों को बेहद आसानी से रख सकते हैं।
बास्केट का लें सहारा
अगर आप बाथरूम के स्पेस को बढ़ाने के लिए रैक्स नहीं बनाना चाहते हैं तो ऐसे में यह हैक आपके काफी काम आ सकता है। अपने बाथरूम के डिजाइन की मैचिंग के हिसाब से बास्केट लें और इसमें तोलिये से लेकर अन्य टॉयलेटरीज को स्टोर करें। यह देखने में भी एक अच्छा लुक देगी। इससे आपका बाथरूम भी ज्यादा भरा-भरा नही लगेगा और इसका स्पेस खुद-ब-खुद बढ़ा हुआ नजर आएगा।
टॉयलेट पॉट की इस तरह करें सफाई
अगर सफाई के बाद भी आपका टॉयलेट पॉट गंदा रहता है तो अब से ऐसा नहीं होगा क्योंकि इसे भी एक आसान तरीके से साफ किया जा सकता है। इसके लिए एक कोक को रातभर के लिए पॉट में डालकर छोड़ दें। अगले दिन इसमें लिक्विड साबुन डालें और पानी से धोकर इसे फ्लश कर दें। लगातार कई दिन तक इसी तरीके से सफाई करें। इसके अलावा कोक से रसोई के कड़े दागों को भी साफ किया जा सकता है।
मैग्नेटिक स्टिकर्स का करें इस्तेमाल
इस हैक की मदद से आप अपने बाथरूम की कुछ छोटी-छोटी चीजों को काफी अच्छे से व्यवस्थित कर सकते हैं। इनकी मदद से आप नेलकटर्स से लेकर प्लकर आदि को बेहद आसानी से दीवार पर लटका सकते हैं। यह हैक बाथरूम के स्पेस को तो बचता ही है, इसके साथ ही आपको सामान ढूंढने या फिर इसे इस्तेमाल करने के बाद रखने में बहुत अधिक मेहनत करने की भी जरूरत नहीं पड़ती।