आपके कुत्ते के ग्रूमिंग प्रॉडक्ट्स में नहीं होनी चाहिए ये चीजें, हो सकती है बीमारियां
अगर आपके पास कु्त्ता है तो यकीनन उसके कुछ ग्रूमिंग प्रॉडक्ट्स भी होगें। लेकिन जिस तरह कुछ ग्रूमिंग प्रॉडक्ट्स आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकते हैं, ठीक वैसे ही आपके कुत्ते के लिए भी कुछ ग्रूमिंग प्रॉडक्ट्स नुकसानदायक हो सकते हैं। ऐसे में कुत्ते के ग्रूमिंग प्रॉडक्ट्स का चुनाव ध्यान से करें। वहीं, उसके ग्रूमिंग प्रॉडक्ट्स में कुछ चीजों को बिल्कुल भी शामिल करें। आइए जानें कि कुत्तों के ग्रूमिंग प्रॉडक्ट्स को चुनते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
ग्रूमिंग प्रॉडक्ट्स में नहीं होना चाहिए पैराबींस
पैराबीन एक ऐसा प्रिजर्वेटिव हैं, जिनका इस्तेमाल उत्पाद को खराब करने वाले बैक्टीरिया, यीस्ट और फफूंदी जैसे सूक्ष्म-जीवों से सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है। कई अध्ययनों के मुताबिक, पैराबींस युक्त जानवरों को कई घातक बीमारियों से घेर सकता है। इसलिए अपने कुत्ते के लिए कोई भी प्रॉडक्ट खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसमें पैराबींस नहीं हो, क्योंकि इससे उसको कैंसर जैसी घातक बीमारी का सामना करना पड़ सकता है।
सल्फेट हो सकता है नुकसानदायक
अगर आप अपने कुत्ते के लिए झाग वाले क्लींजिंग उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं तो आप अंजाने में धीरे-धीरे अपने कुत्ते को बीमार कर रहे हैं। दरअसल, झाग वाले क्लींजिंग उत्पादों में सल्फेट की अधिक मात्रा होती है, जिस कारण इस रसायन के इस्तेमाल से त्वचा में रूखापन या एलर्जी हो सकती है और कुत्तों की त्वचा तो वैसे भी बहुत संवेदनशील होती है। इसलिए अपने कुत्ते के लिए झाग वाले क्लींजिंग उत्पादों का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें।
आर्टिफिशियल खुशबू हो सकती है घातक बीमारी का कारण
अगर आप अपने कुत्ते के लिए ऐसे उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं जिसमें से खूशबू आती है तो आपको बता दें कि वो आपके कुत्ते के लिए खतरा बन सकते हैं। दरअसल, इन उत्पादों की खूशबू आर्टिफिशियल होती है जो कई सिंथेटिक केमिलकल्स से बनाई जाती है, जिससे बने उत्पाद आपके कुत्ते को कई गंभीर समस्याओं का शिकार बना सकते हैं। ऐसे में अपने कुत्ते के लिए ऐसे प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करें, जिनमें नैचुरल ऑयल्स का इस्तेमाल किया गया हो।
कुत्ते के ग्रूमिंग प्रॉडक्ट्स नहीं होना चाहिए आर्टिफिशियल रंग
जिस तरह आपके कुत्ते के लिए आर्टिफिशियल खूशबू खतरा बन सकती है, ठीक उसी तरह आर्टिफिशियल रंग भी। आर्टिफिशियल रंगों में भी अधिक मात्रा में सिंथेटिक केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। कई आर्टिफिशियल रंगों में तार और लेड होता है जिन्हें कार्सिनोजेनिक (कैंसर पैदा करने वाले) माना जाता है। इसलिए अपने कुत्ते के लिए ग्रूमिंग प्रॉडक्ट्स का चुनाव करते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि उसमें आर्टिफिशियल रंग न हो।