ऊटी में इन चीजों के बिना अधूरी है आपकी यात्रा
ऊटी भारत के दक्षिण भाग में स्थित तमिलनाडू राज्य का एक बहुत ही खूबसूत पर्यटन स्थल है, जो नीलगिरि की पहाड़ियों में बसा है। यहां की सैर आपको धरती पर ही जन्नत का अहसास करा सकती है क्योंकि चाय और कॉफी के बागान, लहरदार पहाड़ियों और खूबसूरत झीलों के साथ ऊटी एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करता है। अगर आप ऊटी में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो वहां जाकर इन चीजों को अपनी यात्रा का हिस्सा जरूर बनाएं।
ऊटी की झील में उठाएं बोट राइडिंग का लुत्फ
ऊटी घूमने गए और यहां की झील न घूमें तो आपकी यात्रा व्यर्थ है। दरअसल, अपने खूबसूरत दृश्यों से पर्यटकों का मनमोह लेनी वाली ऊटी झील पिकनिक और पैडल बोटिंग का लुत्फ उठाने वाला लोकप्रिय स्थान है। बता दें कि 65 एकड़ के क्षेत्र तक फैली इस झील का निर्माण 1824 में कोयंबटूर के तत्कालीन कलेक्टर जॉन सुलिवन द्वारा किया गया था। कुछ सालों में भारी संख्या में पर्यटक इस झील की तरफ आकर्षित हुए।
नीलगिरि पर्वतीय रेलवे की ओर जरूर करें रूख
1908 में अंग्रेजों द्वारा बनाया गया नीलगिरि पर्वतीय रेलवे को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल के रूप में जाना जाता है। यह टॉय ट्रेन यात्रा का स्थल है, जो मेट्टुपालयम से शुरू होती है और कई सुरंगों, पुलों व खूबसूरत वादियों से होते हुए ऊटी तक जाता है। यकीन मानिए नीलगिरि पर्वतीय की ओर रूख करना वास्तव में एक यादगार अनुभव बन सकता है क्योंकि यहां का प्रकृति दृश्य आपका मनमोह लेगा।
बॉटनिकल गार्डन में जरूर घूमें
अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं तो आपके लिए ऊटी में मौजूद बॉटनिकल गार्डन घूमना तो बनता है क्योंकि यह गार्डन फूलों और पेड़ों की 650 से अधिक प्रजातियों वाली खूबसूरत जगह है। इसलिए पेड़ों और फूलों से प्यार करने वालों के लोगों के लिए यह जगह जन्नत से कम नहीं है। बता दें कि अंग्रेजों द्वारा 1848 में स्थापित किए गए इस गार्डन में सुंदर फर्न और ऑर्किड सहित कई विदेशी फूल और पेड़ भी हैं।
यहां के व्यंजनों का जरूर लें जायका
ऊटी सिर्फ अपने पर्यटक स्थलों के लिए ही प्रसिद्ध नहीं है बल्कि यह अपने स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए भी मशहूर है। अगर आप यहां घूमने आते हैं तो स्वादिष्ट चिकन चेट्टीनाड, कोझी वरुथराचथु और अवियल का जायका लेना न भूलें। इसके अलावा, यहां की स्वादिष्ट और सुगंधित चाय का स्वाद भी जरूर लें और यहां की लोकल मिठाई खाएंगे तो आपकी यात्रा का मजा भी दोगुना हो जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस (बोनस इंफो)
वैसे तो आप ऊटी जाने के लिए एयर प्लेन, ट्रेन या फिर बस आदि का विकल्प अपना सकते हैं, लेकिन अधिकतर लोग सड़क मार्ग से यात्रा करना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि ऊटी का रास्ता भी कई खूबसूरत दृश्यों से परिपूर्ण है।