Page Loader
इन हैक्स की मदद से रसोई को व्यवस्थित करके रखना होगा आसान

इन हैक्स की मदद से रसोई को व्यवस्थित करके रखना होगा आसान

लेखन अंजली
Apr 01, 2021
01:30 pm

क्या है खबर?

घर पर खाना बनाने के दौरान अक्सर रसोई काफी गंदी हो जाती है और इसे साफ करने में काफी समय लगता है। अगर आपको भी इस समस्या से दो-चार होना पड़ता है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि कुछ ऐसे आसान टिप्स हैं जिन्हें अपनाक इस काम को आसान बनाया जा सकता है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। चलिए फिर जानते हैं।

#1

हैंगर्स का करें इस्तेमाल

आजकल मार्केट से कम कीमत पर रसोई के हैंगर्स आसानी से मिल जाते हैं। ये हैंगर्स अलग-अलग शेप और साइज में मिलते हैं और आप इनका दूध का भगौना, हैंडल वाले पैन और करछी जैसे बर्तनों को टांगने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपकी रसोई में ऐसे बर्तनों को रखने का कोई तय स्थान नहीं है तो इस तरह के हैंगर्स का इस्तेमाल करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

#2

बास्केट का लें सहारा

पर्याप्त जगह न होने पर अगर आप डिब्बों को रसोई में यूं ही कहीं भी रख देते हैं तो ऐसे में यह हैक आपके काफी काम आ सकता है। इसके लिए अपनी रसोई के थीम के मुताबिक बास्केट लें और इसमें मसालों से लेकर अन्य चीजों के छोटे-छोटे डिब्बों को स्टोर करें। यह देखने में भी एक अच्छा लुक देंगी। वहीं इससे आपकी रसोई भी ज्यादा भरी-भरी नहीं लगेगी।

#3

सिंक ऑर्गेनाइजर आएगा काम

अगर आपकी रसोई छोटी है तो यकीनन आपकी रसोई की सिंक भी बहुत छोटी होगी। ऐसे में अगर बर्तन धोने का साबुन, कपड़ा और वॉशर जैसी चीजें फैली रहें तो इनसे पूरी रसोई का लुक खराब लगने लगता है। अगर आपकी रसोई का भी कुछ ऐसा ही हाल है तो सिंक ऑर्गेनाइजर आपके काफी काम आ सकता है। यह आपकी रसोई की सिंक वाली जगह को गंदगी से बचाने में मदद कर सकता है।

#4

फ्रिज स्पेस ऑर्गेनाइजर भी है कारगर

बहुत से लोगों के फ्रिज में सामान रखने की पर्याप्त जगह नहीं होती है। खासकर अगर रसोई छोटी है तो हो सकता है कि आपका फ्रिज भी छोटा हो और अगर ऐसा है तो फ्रिज में सामान रखने की जगह कम पड़ना लाजमी है। ऐसे में आपके लिए फ्रिज स्पेस ऑर्गेनाइजर खरीदना अच्छा साबित हो सकता है। कटे हुए फल-सब्जियां और कई तरह की चीजें इसमें रखी जा सकती हैं।