
सनी लियोनी की तरह ग्लोइंग त्वचा पाना चाहती हैं, तो फॉलो करें ये ब्यूटी टिप्स
क्या है खबर?
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अपनी हॉट फिगर को लेकर ही नहीं बल्कि खूबसूरत त्वचा के लिए भी बेहद पसंद की जाती हैं।
इसलिए हर कोई उनकी खूबसूरती का राज जानना चाहता है। वह बिना मेकअप के भी बहुत सुंदर लगती हैं।
सनी अपनी त्वचा के नेचुरल ग्लो को बकरार रखने के लिए काफी मेहनत करती हैं।
यदि आप भी सनी की तरह ग्लोंइग त्वचा पाना चाहती हैं, तो उनके ब्यूटी रूटीन के कुछ टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं।
जानकारी
घरेलू नुस्खों और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं सनी
ये तो सभी जानते हैं कि आजकल सनी अपने बच्चों और काम को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। लेकिन शायद आप यह जानना चाहते हैं कि आखिर सनी की ग्लोइंग त्वचा का राज क्या है।
आपको बता दें कि सनी अपनी ग्लोइंग त्वचा बरकरार रखने के लिए कुछ घरेलू नुस्खों और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं।
सनी का मानना है कि हर बार मेकअप आपको खूबसूरत नहीं बना सकता।
उपाय-1 और 2
सनी इस तरह से रहती हैं स्वस्थ और खूबसूरत
हाइड्रेट रहें: अपने शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए सनी 8-12 गिलास पानी जरूर पीती हैं। सनी के अनुसार, अगर हम कुछ भी खाते-पीते हैं, तो उसका असर हमारे शरीर पर साफ दिखाई देता है। इसके अलावा वह अपनी डाइट में फल और सलाद को जरूर शामिल करती हैं।
योग: सनी प्रतिदिन योग जरुर करती हैं, क्योंकि सनी का मानना है कि उनकी ग्लोइंग स्किन का राज योग ही है। इसलिए, वह कभी भी योग करना नहीं भूलतीं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
खूबसूरत सनी
उपाय-3 और 4
ऑर्गेनिक व अच्छे क्वालिटी प्रोडक्ट्स का करती हैं इस्तेमाल
अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट्स: सनी अपनी त्वचा के लिए हमेशा ऑर्गेनिक व अच्छी क्वालिटी वाले प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करती हैं, ताकि उनकी त्वचा को मेकअप से कोई नुकसान न पहुंचे।
मेकअप की सफाई: सनी सोने से पहले अपने चेहरे से मेकअप साफ करना कभी नहीं भूलतीं। इसके लिए वे अच्छे क्लींजर का इस्तेमाल करती हैं। इतना ही नहीं, एजिंग इफेक्ट्स को कम करने के लिए भी वह ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करती हैं।