क्या है टिक-टॉक का डीप-फ्राइड टूथपिक्स ट्रेंड? जिस पर दक्षिण कोरिया ने दी चेतावनी
क्या है खबर?
सोशल मीडिया पर आए दिन नए-नए ट्रेंड आते रहते हैं, जिन्हें कुछ लोग अच्छा बताते हैं तो कुछ खराब।
इसी कड़ी में अब टिक-टॉक पर एक बेहद अजीबोगरीब ट्रेंड वायरल हो रहा है, जिसमें तले हुए टूथपिक्स का सेवन किया जा रहा है, जो स्टार्च से बने होते हैं।
हालांकि, दक्षिण कोरिया में स्वास्थ्य चेतावनी जारी कर लोगों से इस ट्रेंड को नहीं अपनाने की अपील की गई है।
आइये इस विचित्र ट्रेंड के बारे में विस्तार से समझते हैं।
मामला
क्या है ट्रेंड?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस ट्रेंड में लोग दांत की सफाई के लिए इस्तेमाल होने वाली टूथपिक को हरे खाद्य रंग में बदलकर तेल में तलते हैं, जिससे कि यह फूल जाते हैं और थोड़े मुड़ से जाते हैं।
इसके बाद इसमें पाउडर चीज और अन्य मसाले डालकर इसे खाते हैं।
एक यूट्यूबर ने इस अनोखे ट्रेंड को अपनाते हुए एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें उसने इसका स्वाद चावल के केक के समान बताया है।
चेतावनी
स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी चेतावनी
इस मामले में दक्षिण कोरिया के खाद्य एवं औषधि सुरक्षा मंत्रालय ने एक पोस्ट साझा करते हुए कहा, "तेल में टूथपिक को तलकर खाने के वीडियो वायरल हो रहे हैं, लेकिन भोजन के रूप में यह सुरक्षित नहीं है, इसलिए इसे न खाएं।"
दरअसल, टूथपिक्स में सोर्बिटोल नामक घटक होता है, जो कम मात्रा में सेवन करने पर हानिरहित होता है, लेकिन ज्यादा सेवन करने पर नुकसानदायक हो सकता है।
इससे उल्टी, सूजन और दस्त जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
जानकारी
यहां लोकप्रिय हैं विचित्र चीजें खाने के शो
जानकारी के मुताबिक, दक्षिण कोरिया में 'मुकबैंग' नामक ऑनलाइन खाने के शो काफी लोकप्रिय हैं, जिसमें लोगों को असामान्य खाना या अत्यधिक मात्रा में खाना खाते हुए दिखाया जाता है।
हालांकि, सरकार ने 2018 में लोगों को विचित्र चीजें खाने के लिए प्रभावित करने से रोकने के लिए इन वीडियो पर नियम लगाने की कोशिश की थी, लेकिन उसका असर कुछ खास नजर नहीं आया।
लोग आज भी खाने से जुड़े इन ट्रेंड्स को अपनाते हुए देखे जा सकते हैं।
अन्य ट्रेंड
अजीबोगरीब ट्रेंड, जिसके कारण जा चुकी है व्यक्ति की जान
इससे पहले टिक-टॉक पर PK चैलेंज वायरल हुआ था, जिसके कारण चीन के सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर वांग की मृत्यु हो गई थी।
दरअसल, इस चैलेंज में वांग हार गए थे, जिसके बाद उन्हें दंड के रूप में लाइव आकर बैजू नामक चीनी शराब का सेवन करना पड़ा था।
इस शारब में करीब 60 प्रतिशत तक अल्कोहल की मात्रा होती है। ऐसे में करीब 7 बोतल इस शराब के सेवन के बाद वांग की मौत हो गई।