मोमोज खाने से हुई शख्स की मौत, AIIMS ने जारी की चेतावनी
कई लोग मोमोज खाना काफी पसंद करते हैं, लेकिन इसका ढंग से सेवन न करने से जान जा सकती है। हाल ही में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के विशेषज्ञों ने एक चेतावनी जारी करते हुए कहा कि मोमोज को ठीक से चबाए बिना निगलने पर यह दम घुटना और यहां तक कि मौत का कारण बन सकता है। यह चेतावनी तब जारी की गई जब एक शख्स की मौत का कारण मोमोज को ढंग से न निगलना बना।
विंडपाइप में मोमोज फंसने से हुए व्यक्ति की मौत- AIIMS
AIIMS के विशेषज्ञों ने बताया कि शराब के नशे में धुत 50 साल के एक व्यक्ति को मृत अवस्था में दक्षिण-दिल्ली से AIIMS लाया गया था। पुलिस जांच से पता चला कि वह एक दुकान में खाना खाने के बाद अचानक जमीन पर गिर गया। वहीं, उसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बताती है कि उसके विंडपाइप में मोमोज फंसने के कारण दम घुटने से उसकी मृत्यु हुई। इस रिपोर्ट को जर्नल ऑफ फॉरेंसिक इमेजिंग के नवीनतम संस्करण में प्रकाशित किया गया है।
मोमोज को ठीक से चबाकर न निगलना हो सकता है घातक- डॉ अभिषेक यादव
इस रिपोर्ट के लेखक और AIIMS में फोरेंसिक विभाग के प्रोफेसर डॉ अभिषेक यादव ने कहा, "स्टीम मोमोज दिल्ली का लोकप्रिय स्ट्रीट फूड बन गया है, लेकिन इसकी फिसलन वाली नरम सतह के कारण आसानी से निगला जाता है और यही वजह दम घुटने की स्थिति पैदा कर सकती है।" इसके अतिरिक्त, डॉ ने बताया कि उस व्यक्ति की मौत का कारण न्यूरोजेनिक कार्डियक अरेस्ट था, जो मोमोज से दम घुटने की वजह से आया।
कैसे उत्पन्न होती है दम घुटने की स्थिति?
दम घुटने की स्थिति तब उत्पन्न होती है, जब फूड पाइप और विंडपाइप यानी श्वसन नली के बीच किसी भी स्थान पर वायुमार्ग में रुकावट होती है। उदाहरण से समझाएं तो अगर किसी व्यक्ति के खाने का थोड़ा सा हिस्सा भी गलती से हवा की नली में जाकर अटक जाता है तो यह श्वसन पथ में रुकावट आ जाती है, जो दम घुटने का कारण बनता है।
किसी को चोक आए तो क्या करें?
अगर किसी को अचानक चोक (दम घुटन) आए तो उसे तुरंत प्राथमिक उपचार दें। इसके लिए पहले चोक वाले व्यक्ति के पीछे किसी एक तरफ खड़े होकर उसकी छाती को एक हाथ से सहारा दें। अब उस आदमी को आगे की तरफ झुकाएं ताकि उसके सांस लेने के रास्ते में अटकी चीज मुंह से बाहर निकल सके, फिर अपने हाथ के हत्थे से व्यक्ति के कंधे के किनारों पर पांच बार तेज मारें या फिर पेट को तेजी से दबाएं।