Page Loader
एक बार फिर लौटकर आए 90 के दशक के ये 5 फैशन रुझान, आप भी अपनाएं 

एक बार फिर लौटकर आए 90 के दशक के ये 5 फैशन रुझान, आप भी अपनाएं 

लेखन सयाली
Sep 24, 2024
07:50 am

क्या है खबर?

फैशन की दुनिया किसी पेंडुलम की तरह होती है, जहां पुराने समय के रुझान समय-समय पर फिर से प्रचिलित हुआ करते हैं। इसी कड़ी में अब 90 के दशक में पसंद किए जाने वाले फैशन ट्रेंड इस साल जोरदार वापसी कर रहे हैं। महिलायें इन रुझानों को बढ़-चढ़कर अपना रही हैं और बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। आज के फैशन टिप्स में जानते हैं 90 के दशक के 5 फैशन ट्रेंड जो इस साल सबसे ज्यादा लोक्रपिय हो रहे हैं।

#1

हाई वेस्ट पैंट

पिछले कुछ सालों से हाई वेस्ट जींस का चलन है, जो डेनिम कपड़े से बनी होती हैं। हालांकि, इस साल महिलाओं के बीच हाई वेस्ट पैंट की लोकप्रियता बढ़ रही है, जो 90 के दशक में मशहूर हुआ करती थीं। ये पैंट कॉटन के कपड़े से बनी होती हैं और बेहद आरामदायक होती हैं। आप इन पैन्ट्स को क्रॉप-टॉप, शर्ट और ब्लेजर के साथ स्टाइल कर सकती हैं। आप वाइड लेग पैंट को इन तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं।

#2

स्लिप ड्रेस

90 के दशक में स्लिप ड्रेस बेहद पसंद की जाती थीं, जो एक बार फिर ट्रेंड में आ गई हैं। ये ड्रेस शरीर से कसी हुई होती हैं और स्लीवलेस भी होती हैं। इन ड्रेसेज का गला डीप होता है और इन्हें आम तौर पर सैटिन जैसे चमकदार कपड़ों से बनाया जाता है। आप स्लिप ड्रेस को लंबी हील सैंडल, छोटे पर्स और बड़ी स्टेटमेंट बालियों के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

#3

कॉर्सेट टॉप

राजा-महाराजाओं के जमाने में रानियां कॉर्सेट पहना करती थीं। यह एक शरीर को कसने वाला कपड़ा होता था, जिससे महिलाओं की कमर पतली हो जाती थी। इस कपड़े को पहनने का चलन 90 के दशक में मशहूर हुआ था और अब यह 2024 में भी महिलाओं को लुभा रहा है। इन दिनों महिलायें हाई वेस्ट पैंट के साथ कॉर्सेट टॉप पहनना पसंद करती हैं। आप इस टॉप को स्कर्ट या शॉर्ट्स के साथ भी पहन सकती हैं।

#4

आगे से नुकीली हील सैंडल

पिछले कुछ सालों से महिलायें जूते और बिना हील वाली चप्पलें पहनना पसंद कर रही थीं। हालांकि, इस साल 90 के दशक की मशहूर आगे से नुकीली हील सैंडल चलन में हैं। इन सैंडल्स को आप पैंट, ड्रेस, स्कर्ट, पारंपरिक कपड़ों और यहां तक की औपचारिक कपड़ों के साथ भी पहन सकती हैं। इन्हें पहनकर आप लंबी नजर आएंगी और आपको एक शानदार और एलिगेंट लुक मिलेगा। पतझड़ के मौसम में इन रंगों के कपड़ों का चलन रहने वाला है।

#5

डेनिम स्कर्ट

डेनिम स्कर्ट एक ऐसा फैशन ट्रेंड है, जो हर दूसरे साल मशहूर हो जाता है। 90 के दशक का यह सदाबहार रुझान इस साल भी महिलाओं के मन को भा रहा है। हालांकि, इस साल मिनी स्कर्ट के बजाय घुटनों तक की लंबाई वाली डेनिम स्कर्ट अधिक पसंद की जा रही हैं। आप डेनिम स्कर्ट के साथ स्लिप टॉप, शर्ट या डेनिम जैकेट पहन सकती हैं। हर महिला के पास ये 5 तरह की स्कर्ट जरूर होनी चाहिए