त्वचा पर इन 5 तरीकों से इस्तेमाल करें फिटकरी, चुटकियों में दूर होंगे दाग-धब्बे
क्या है खबर?
मुंहासों की समस्या से हर कोई परेशान रहता है। ये कुछ दिनों में ठीक तो हो जाते हैं, लेकिन अपने जिद्दी दाग पीछे छोड़ जाते हैं।
इन दाग-धब्बों को मिटाने के लिए रासायनिक उपचार उपलब्ध हैं, लेकिन उनके नकारात्मक प्रभाव हो सकते हैं। आप इनके बजाय त्वचा की देखभाल करने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह सामग्री त्वचा को गहराई से साफ करेगी और निखार बढ़ाएगी। आप फिटकरी को इन 5 तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं।
#1
फिटकरी और ग्लिसरीन का टोनर
सामग्री: आधा कप पानी, आधा चम्मच फिटकरी पाउडर, तुलसी के पत्ते और ग्लिसरीन की 4-5 बूंदें।
विधि: टोनर बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में पानी उबालें। इसमें फिटकरी का पाउडर और तुलसी डालकर उबलने दें।
जब पाउडर घुल जाए तब इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में भरें और ग्लिसरीन डालकर अच्छी तरह हिला लें।
फायदे: रोजाना इस टोनर का इस्तेमाल करने से त्वचा कसेगी और उसपर मौजूद अतिरिक्त तेल साफ हो जाएगा, जिससे मुंहासे नहीं होंगे।
#2
फिटकरी और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
सामग्री: एक चम्मच फिटकरी पाउडर, 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और एक चम्मच दूध।
विधि: इस पैक को तैयार करने के लिए एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी और फिटकरी पाउडर को मिला लें। अब धीरे-धीरे इसमें दूध डालते जाएं और लगातार मिलाते हुए गाढ़ा पैक बना लें।
इसे कुछ देर के लिए अपने चेहरे पर लगाकर सूख जाने दें, फिर पानी से धो लें।
फायदे: मुल्तानी मिट्टी और फिटकरी का अनोखा मिश्रण दाग-धब्बों को हल्का करके त्वचा को साफ-सुथरा बना देगा।
#3
फिटकरी का स्क्रब
सामग्री: एक चम्मच फिटकरी पाउडर और चीनी।
विधि: फिटकरी का कारगर स्क्रब बनाने के लिए एक कटोरी में चीनी और फिटकरी पाउडर को मिला लें। इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से कुछ देर के लिए रगड़ें।
ऐसा करने से आपकी त्वचा एक्सफोलिएट हो जाएगी और गंदगी, तेल, ब्लैकहेड्स और मृत त्वचा साफ हो जाएगी।
फायदे: यह स्क्रब आपकी त्वचा के रोम छिद्रों को गहराई से साफ करेगा और उसे मुलायम बना देगा। साथ ही, इससे मुंहासे भी नहीं होंगे।
#4
फिटकरी और गुलाब जल का फेस पैक
सामग्री: 2 चम्मच गुलाब जल और 2 चम्मच फिटकरी पाउडर।
विधि: इस फेस पैक को बनाने के लिए फिटकरी पाउडर और गुलाब जल को मिलाएं। इसे तब तक मिलाते रहें, जब तक कि पतला पेस्ट न तैयार हो जाए।
इस पैक को अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें और सूखने के बाद पानी से धो लें।
फायदे: यह पैक मुंहासे के दाग-धब्बों को मिटाएगा, त्वचा की रंगत को निखारेगा और आखों की सूजन कम करेगा।
#5
फिटकरी, दही और शहद का फेस पैक
सामग्री: 2 चम्मच दही, एक चम्मच फिटकरी पाउडर और एक चम्मच शहद।
विधि: इस पैक को तैयार करने के लिए सबसे पहले दही में फिटकरी पाउडर शामिल करें। इसे अच्छी तरह मिलाने के बाद इसमें शहद डाल दें।
इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और करीब 20 मिनट तक सूखने दें। इसके बाद गर्म पानी से चेहरा धो लें।
फायदे: यह फेस पैक आपकी त्वचा को मुलायम बना देगा और एक प्राकृतिक चमक भी प्रदान करेगा।