काफी चलन में हैं ओवरसाइज्ड कपड़े, इन 5 तरीको से करें स्टाइल
क्या है खबर?
फैशन के रुझान आते-जाते रहते हैं, लेकिन ओवरसाइज्ड कपड़ों का चलन अब तक बरकरार है। इसलिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से लेकर इंटरनेशनल रनवे तक, ओवरसाइज्ड कपड़े हर जगह मौजूद हैं।
इसका कारण है कि चाहे आप अपने फैशन गेम को बेहतर बनाना चाह रहे हों या बस अपनी रोजमर्रा की पोशाक को आरामदायक बनाना चाहते हों, ओवरसाइज्ड कपड़े आपके लिए बेहतरीन विकल्प हैं।
आइए आज हम आपको ओवरसाइज्ड कपड़ों को स्टाइल करने के 5 आसान तरीके बताते हैं।
#1
ओवरसाइज्ड पैंट
चौड़ी टांगों वाली जींस से लेकर ढीले-ढाले जोगर तक, ओवरसाइज्ड पैंट स्टाइलिश लुक देने के साथ आरामदायक भी होती हैं।
इसलिए, आपकी अलमारी में एक ओवरसाइज्ड पैंट जरूर होनी चाहिए। इसे आप फिटेड टॉप के साथ पहन सकती हैं।
इसका लुक और आकर्षक बनाने के लिए आप इस पर कोट पहनें और लेयर नेकलेस को पहनना भी न भूलें। साथ ही सफेद स्नीकर्स के साथ अपने लुक को पूरा करें।
यहां जानिए महिलाओं के लिए 5 तरह की स्टाइलिश पैंट।
#2
ओवरसाइज्ड डेनिम जैकेट
सबसे क्लासिक कपड़ों में से एक ओवरसाइज्ड डेनिम जैकेट हर महिला की अलमारी में जरूर होनी चाहिए।
यह एक फ्रेश और लाइट कैजुअल लुक देती है और यह रोजाना पहनने के लिए बढ़िया विकल्प है। आप डेनिम-ऑन-डेनिम लुक के लिए जा सकती हैं।
इसके लिए आप डेनिम जैकेट को डेनिम स्कर्ट या जींस और एक ओवरसाइज्ड टी-शर्ट के साथ पहन सकती हैं।
आप चाहें तो इसे ब्लैक पेंसिल जींस के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।
#3
बॉयफ्रेंड शर्ट
ओवरसाइज्ड बॉयफ्रेंड शर्ट अब एक फैशन स्टेटमेंट है। यह शर्ट ढीली और आरामदायक हैं, जिसे आप जींस, शॉर्ट्स के साथ किसी ड्रेस के साथ भी पहनी जा सकती है।
इस लुक को और अच्छा बनाने के लिए शर्ट पर बेल्ट लगाएं।
हालांकि, अगर आप इसे किसी पार्टी में पहनने वाली हैं तो गले में लेयर नेकलेस पहनें। इसके साथ ही फुटवियर्स के लिए हाई हील्स या वेजीस को चुन सकती हैं।
#4
मैक्सी ड्रेस
मैक्सी ड्रेस न केवल आपको आरामदायक रख सकती हैं, बल्कि सुंदर भी लगती हैं।
आप हरे, नीले या मैरून जैसे रंगों में मैक्सी ड्रेस को चुन सकती हैं और इसे एक प्लेन व्हाइट टी-शर्ट और बूट्स या स्नीकर्स के साथ पहन सकती हैं।
आप इस ड्रेस को लॉन्ग श्रग के साथ भी पहन सकती हैं। इसके साथ ही फुटवियर के तौर पर ब्लॉक हील्स पहनें।
यहां जानिए महिलाओं के लिए बेहतरीन हाई नेक स्वेटर।
#5
ओवरसाइज्ड स्वेटशर्ट
ओवरसाइज्ड स्वेटशर्ट काफी चलन में है, जिसे कई अभिनेत्रियां भी पहनती हैं। इससे आप ठंड में गर्म महसूस करने समेत सुंदर और स्टाइलिश भी दिखेगीं।
आप इसे कैजुअल और प्रोफेशनल दोनों तरह के कपड़ो के साथ पहनकर बेहतरीन लुक पा सकती हैं। आप इसे जींस के साथ पहनें और ज्यादा स्टाइलिश लुक के लिए हूप इयररिंग्स का इस्तेमाल करें।
यहां जानिए सर्दियों के लिए बेहतरीन ट्रेंडी जैकेट्स।