Page Loader
वॉटरप्रूफ मस्कारे को आसानी से साफ करने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके
वॉटरप्रूफ मस्कारे को आसानी से साफ करने के तरीके

वॉटरप्रूफ मस्कारे को आसानी से साफ करने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके

लेखन अंजली
Dec 08, 2022
04:26 pm

क्या है खबर?

कई लड़कियां अपनी पलकों को घना और लंबा दिखाने के लिए वॉटरप्रूफ मस्कारे का इस्तेमाल करती हैं। इसका कारण है कि यह जल्दी से फैलता नहीं है। हालांकि, वॉटरप्रूफ मस्कारा पलकों से हटाना काफी मुश्किल होता है। इसे हटाने के लिए पलकों को रगड़ना पड़ता है और उससे उनके टूटने की संभावना बढ़ सकती है। आइए आज हम आपको वॉटरप्रूफ मस्कारे को आसानी से पलकों से हटाने के पांच तरीके बताते हैं।

#1

आई मेकअप रिमूवर का करें इस्तेमाल

ऑयल फ्री आई मेकअप रिमूवर से वॉटरप्रूफ मस्कारे को हटाना आसान होता है। इसके लिए कॉटन पैड पर थोड़ा आई मेकअप रिमूवर डालें और फिर आंखों को बंद करते हुए कॉटन पैड को पलकों पर कुछ सेकंड के लिए रखें। अब हल्के हाथों से पलकों से मस्कारे को पोंछे। ध्यान रखें कि पलकों पर अधिक दबाव पड़ने से वह टूट सकती हैं।

#2

माईसैलर वॉटर भी होता है मददगार

ऑयल-इनफ्यूज्ड माईसैलर वॉटर की मदद से भी वॉटरप्रूफ मस्कारा आराम से साफ हो सकता है। इसके लिए रूई के टुकड़े को माईसैलर वॉटर से भिगोकर बंद आंखों पर रखें और हल्के हाथों से पलकों को नीचे की तरफ पोंछें। पलकों से मस्कारा पूरी तरह हटने तक इस प्रक्रिया को दोहराते रहें।

#3

नारियल तेल या बादाम तेल भी होता है प्रभावी

जिद्दी वॉटरप्रूफ मस्कारे को आसानी से हटाने में नारियल तेल या बादाम का तेल भी मदद कर सकता है। ये तेल पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं और पलकों को स्वस्थ रखने में सहायक हो सकते हैं। इसके लिए आप थोड़ा कोल्ड-प्रेस्ड वर्जिन नारियल तेल या बादाम तेल कॉटन पैड पर डालें और इससे पलकों को हल्के हाथों से साफ करें।

#4

बेबी शैंपू का भी कर सकते हैं इस्तेमाल

वॉटरप्रूफ मस्कारे को पलकों से हटाने के लिए बेबी शैंपू का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए मुलायम कॉटन बॉल पर एक बूंद बेबी शैंपू डालें और फिर इसे आंखें बंद कर पलकों पर लगाएं। अंत में पलकों से मस्कारे और बेबी शैंपू को पोंछने के लिए गीले वाइप या कॉटन पैड का इस्तेमाल करें।

#5

कोल्ड क्रीम या मॉइस्चराइजिंग लोशन का करें उपयोग

आप चाहें तो वॉटरप्रूफ मस्कारा हटाने के लिए केमिकल्स रहित कोल्ड क्रीम या मॉइस्चराइजिंग लोशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले नियमित क्लींजर से चेहरा धोने के बाद उसे सुखाएं और फिर कोल्ड क्रीम या मॉइस्चराइजिंग लोशन को हल्के हाथों से पलकों पर लगाएं। अब पलकों को किसी सूती कपड़े से साफ करें।