बाजार में मौजूद हैं कई तरह के मस्कारे, जानिए आपको कौनसा चुनना चाहिए
मस्कारा एक तरह का मेकअप प्रोडक्ट है जिसके इस्तेमाल से पलकों को घना और लंबा दिखाया जा सकता है। इसके बिना आंखों का मेकअप अधूरा सा ही लगता है। वैसे बाजार में कई तरह के मस्कारे मौजूद हैं, लेकिन अगर आपको नहीं पता कि इनमें से कौन-सा आपकी पलकों के लिए बेहतरीन है तो परेशान न होइए। आइए जानते हैं कि किस तरह का मस्कारा चुनना सही है।
पाउडर मस्कारा
पाउडर मस्कारा गीले और सूखे मस्कारा से बहुत अलग होता है। आप इसमें पानी की कुछ बूंदे मिलाएं और इसे ब्रश से अपनी पलकों पर लगाएं। पाउडर मस्कारा कई प्रकार के रंग में आते हैं, जिसमें काला, भूरा और नीला आदि। इस मस्कारे का इस्तेमाल सर्दियों के दौरान करना ज्यादा अच्छा है और यह जल्दी से स्मज नहीं होता है।
क्रीमी मस्कारा
अगर आपकी पलके हल्की हैं तो आपके लिए क्रीमी मस्कारा का चयन करना लाभदायक हो सकता है। दरअसल, यह मस्कारा पलकों को वॉल्यूम देकर उन्हें घना दिखता है। इसमें मौजूद मॉइस्चराइजिंग और बटरी सॉफ्ट फॉर्मूला पलकों को टूटने से भी बचाता है। आजकल बाजार में क्रीमी मस्कारा मेट फिनिश से लेकर शाइनिंग फॉर्म में मौजूद हैं, जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार मेकअप किट का हिस्सा बना सकते हैं।
लिक्विड मस्कारा
ये मस्कारा आसानी से मिल जाते हैं और सबसे किफायती भी होते हैं। इस मस्कारे का इस्तेमाल ज्यादातर वे महिलाएं करती हैं, जिनकी पलकें थोड़ी मुड़ी हुई होती हैं। यह पलकों को बढ़ाता है। ये बाजार में वाटर रेसिस्टेंट और वाटर सॉल्युबल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध हैं। ये मस्कारे कई तरह के रंग और वैंड में भी आते हैं, जिसे आप अपनी जरूरत अनुसार ले सकते हैं।
मस्कारा लगाने का सही तरीका
भले ही आप खुद के लिए कोई भी मस्कारा चुनें, अगर उसे लगाने का तरीका सही होगा तो इसके फैलने की संभावना काफी कंम होगी। सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप मस्कारा लगाने से पहले इसके ब्रश को एक टिश्यू पेपर से अच्छी तरह से पोंछ लें। इससे अतिरिक्त मस्कारा आसानी से निकल जाएगा और बाकी मस्कारा बिल्कुल सही तरह से पलकों पर लगेगा।
मस्कारा फैलने पर क्या करें?
अगर काफी सावधानी बरतने के बाद भी आंखों के आस-पास मस्कारा फैल जाए तो ऐसे में आपको पूरा मेकअप साफ करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए मेकअप रिमूवर लिक्विड में रूई डुबोएं और इसे सिर्फ उसी जगह पर हल्के-हल्के हाथों से लगाएं जहां पर मस्कारा फैला है। इस ट्रिक से आपको पूरा मेकअप साफ करने की जरूरत नही पड़ेगी और आपका समय भी बचेगा।