लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं तो ऐसे मनाएं नया साल, दूरी से प्यार नहीं होगा कम
क्या है खबर?
जल्द ही 2024 को अलविदा कहने और नए साल का स्वागत करने का समय आने वाला है। इस त्योहार पर प्रेमी-प्रेमिका साथ मिलकर जश्न मनाते हैं और प्यार भरी यादें संजोते हैं।
हालांकि, कई ऐसे प्रेमी जोड़े ऐसे भी होते हैं, जो लॉन्ग डिस्टेंस के कारण एक दूसरे से मिल नहीं पाते हैं।
अगर आप भी नए साल पर अपने प्रेमी-प्रेमिका से दूर हैं और उनके साथ जश्न मनाने के तरीके तलाश रहे हैं तो ये लेख आपके काम आएगा।
#1
एक दूसरे को भेजें तोहफे
नए साल के मौके पर करीबियों को तोहफे देने का रिवाज होता है। अगर आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं तो अपने प्रेमी-प्रेमिका को तोहफे भेजें।
आप कूरियर सेवाओं का लाभ उठाते हुए उनके घर पर तोहफे भेज सकते हैं।
आप सुगंधित मोमबत्तियां, फूल, केक, चॉकलेट, कपड़े और कॉफी मेकर जैसे विकल्पों को चुन सकते हैं, जो रोमांटिक होते हैं और आपके पार्टनर को खुश कर सकते हैं।
आप नए साल पर अपने करीबियों को ये तोहफे दे सकते हैं।
#2
वीडियो कॉल वाली डेट नाइट रहेगी रोमांटिक
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप वाले जोड़ों के लिए डेट पर जाना संभव नहीं होता है। हालांकि, नए साल पर आप एक वर्चुअल डेट का आयोजन कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले दोनों अच्छे कपड़ों में तैयार हो जाएं और अपने-अपने कमरों में डेट नाईट का सेटअप बनाएं। अब लैपटॉप या मोबाइल की मदद से वीडियो कॉल करें और साथ मिलकर डेट का मजा लें।
आप इस दौरान एक दूसरे का पसंदीदा संगीत बजा सकते हैं और खाना खा सकते हैं।
#3
कॉल पर रहकर करें नए साल का काउंट डाउन
आपको अपनी वर्चुअल डेट का आयोजन 31 दिसंबर की रात को करना चाहिए। ऐसा करने से आप साथ मिलकर नए साल का काउंट डाउन भी कर पाएंगे।
रात के 12 बजने से पहले से पहले वीडियो कॉल पर रहें और आखरी के 10 सेकंड को गिनते हुए नए साल का स्वागत करें।
इससे आप एक दूसरे को सबसे पहले नए साल की बधाई दे पाएंगे और आपको एक-दूसरे की कमी भी महसूस नहीं होगी।
#4
खेलें मजेदार खेल
नए साल का जश्न बिना मजेदार खेलों के अधूरा माना जाता है। ऐसे में आप अपने पार्टनर के साथ मिलकर ऑनलाइन गेम खेल सकते हैं।
अगर आपको ऑनलाइन गेम खेलने में दिलचस्पी नहीं है, तो कॉल पर रहते हुए कोई रोमांटिक खेल खेलें। आप ट्रुथ एंड डेयर, नेवर हैव आई एवर और अंताक्षरी जैसे खेलों का आनंद ले सकते हैं।
इससे आप अपने बीच की दूरी को भूल जाएंगे और बेहद यादगार पल भी बिता पाएंगे।
#5
एक साथ देखें कोई रोमांटिक फिल्म
अगर आप और आपके पार्टनर को फिल्में देखने का शौक है तो नए साल पर कोई रोमांटिक फिल्म देखें। इन दिनों कई ऐसी वेबसाइट उपलब्ध हैं, जिनके जरिए आप वीडियो कॉल पर रहते हुए फिल्में देख सकते हैं।
दोनों अपने-अपने कमरों में आराम से बैठ जाएं, खाने के लिए स्नैक्स ले आएं और जूम जैसे प्लेटफार्म पर जुड़कर फिल्म देखें।
आप ये जवानी है दीवानी, हैप्पी न्यू ईयर और जिंदगी न मिलेगी दोबारा जैसी फिल्में देख सकते हैं।