नए साल पर अपने करीबियों को दें ये यूनिक गिफ्ट, हो जाएंगे खुश
नया साल नई उम्मीदों का प्रतीक है और ऐसा कहा जाता है कि अगर साल की शुरूआत अच्छी हो तो पूरा साल अच्छा गुजरता है। शायद यही वजह है कि लोग नए साल के स्वागत बहुत ही जोरों-शोरों से करते हैं। ऐसे में अगर आप अपने करीबियों को उपहार देते हैं तो आइए आज हम आपको इसके लिए कुछ शानदार विकल्प देते हैं। यकिनन ये उपहार आपके करीबियों को इतने पसंद आएंगे कि उनके लिए यह यादगार पल बन जाएगा।
एक अच्छी किताब
अगर आपके करीबियों में कोई किताबें पढ़ने का शौकीन है तो आप उसे ऐसी किताब उपहार में दे सकते हैं। हालांकि, किताब खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि व्यक्ति को किस तरह की किताबें पढ़ना ज्यादा अच्छा लगता है, फिर चाहें वो रोमांटिक हो या फिर सस्पेंस वाली। आप चाहें तो उस व्यक्ति के लिए नए साल के उपहार के तौर पर खूबसूरत बुकमार्क वाली किताबों का एक सेट भी चुन सकते हैं।
न्यू ईयर डायरी या कैलेंडर
अगर आपके करीबियों में किसी को लिखना, स्केचिंग करना आदि बहुत पसंद है तो आप उसे न्यू ईयर की डायरी दे सकते हैं। आजकल ऑनलाइन साइट्स और मार्केट में विभिन्न तरह की डिजाइनर न्यू ईयर डायरी मौजूद हैं, जिन्हें आप अपने बजट के अनुसार खरीदकर अपने करीबियों को गिफ्ट कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप न्यू ईयर का कैलेंडर पर अपनों को गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं।
कस्टमाइज नेम ज्वेलरी
इन दिनों कस्टमाइज उपहार काफी चलन में है, जिस कारण नए साल के अवसर पर अपने करीबियों को उनके नाम वाली ज्वेलरी देना अच्छा विकल्प हो सकता है। वैसे तो ज्यादातर लोग नेम वाली ज्वेलरी के लिए पेंडेंट वाली चेन कस्टमाइज करवाते हैं, लेकिन आप इसके अलावा ब्रेसलेट, अंगूठी और झुमके पर भी नाम कस्टमाइज करवा कर उपहार में दे सकते हैं। यहां जानिए नए साल की पार्टी के लिए महिलाओं के परिधान।
यादों की स्क्रैपबुक
यादों वाली स्क्रैपबुक आपके खास करीबियों के लिए महंगे स्टोर से खरीदे गए उपहार से कई ज्यादा मायने रखेगी। इसके लिए आप एक स्क्रैप बुक में अपने करीबियों के साथ बिताए गए अच्छे, मजेदार, भावनात्मक और प्रेरणादायक पलों को लिखें, फिर इसे उनको नए साल के अवसर पर उपहार के तौर पर दें। आप चाहें तो इस स्क्रैपबुक में अपने करीबियों के साथ अपनी कुछ तस्वीरें भी लगा सकते हैं।
कांच के गमले वाले इंडोर प्लांट
नए साल के उपहार के तौर पर आप अपने करीबियों को कांच के गमले वाला एक छोटा इनडोर प्लांट भी दे सकते हैं। उन्हें देने के लिए आप बैम्बू प्लांट, जेड प्लांट, पोथोस प्लांट, चाइनीज एवरग्रीन और एलोवेरा जैसे छोटे इंडोर प्लांट खरीद सकते हैं। आजकल ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर कई तरह के डिजाइन्स और कीमत में छोटे इंडोर प्लांट मौजूद हैं, जिन्हें आप अपने बजट के अनुसार चुनकर खरीद सकते हैं।