दोस्तों के साथ फ्रेंडशिप डे को बनाना चाहते हैं यादगार? अपनाएं ये 5 तरीके
क्या है खबर?
स्कूल के पहले दिन से लेकर पहली पगार मिलने तक, जो लोग हर सुख-दुख में साथ निभाएं वह होते हैं दोस्त। इन दोस्तों का साथ ही जीवन को खुशहाल बनाता है। वैसे तो दोस्तों को जितना शुक्रिया कहा जाए उतना कम है, लेकिन ऐसा करने के लिए एक खास दिन चुना गया है। हर साल दोस्ती का जश्न मनाने के लिए फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है, जो 3 अगस्त को है। आप इस दिन ऐसे सेलिब्रेट कर सकते हैं।
#1
स्कूल या कॉलेज की पुरानी यादें ताजा करें
ज्यादातर लंबी चलने वाली दोस्ती स्कूल या कॉलेज के दिनों में ही शुरू होती है। ऐसे में फ्रेंडशिप डे का फायदा उठाते हुए आपको अपने स्कूल और कॉलेज वाले दोस्तों को सरप्राइज देना चाहिए। इसके लिए सभी दोस्त मिलकर अपने स्कूल या कॉलेज जाएं और अपने साथ बिताए पलों को याद करें। आप कक्षाओं में बैठकर बातें कर सकते हैं, कैंटीन में खाना खा सकते हैं और प्लेग्राउंड में खेलकर पुराने दिनों की यादों को ताजा कर सकते हैं।
#2
यात्रा पर निकल जाएं
बड़े होने के बाद सभी दोस्त अलग-अलग राह पर निकल पड़ते हैं। कोई करियर बनाने में व्यस्त हो जाता है तो कोई घर की जिम्मेदारियों तले दब जाता है। ऐसे में फ्रेंडशिप डे पर सभी दोस्तों के साथ किसी सुंदर जगह की यात्रा पर निकल जाएं। ऐसा करने से आप एक दूसरे के साथ समय बिता पाएंगे और नई यादें भी बना पाएंगे। अगस्त के महीने में आप गोवा, अंडमान-नोकोबार, उदयपुर और जोधपुर जैसी जगहों का रुख कर सकते हैं।
#3
नाइट स्टे का प्लान बनाएं
अगर आप लंबी छुट्टी पर नहीं जा सकते तो फ्रेंडशिप डे का पूरा दिन दोस्तों के लिए रखें। अपने घर पर पार्टी का आयोजन करें और नाइट स्टे का भी इंतजार करें। सुबह से दिन तक मजेदार खेल खेलें, बातें करें, फिल्म देखें या रचनात्मक गतिविधियां करें। रात को घर की छत पर मोमबत्तियों की रोशनी के बीच डिनर पार्टी का आनंद लें। खान-पान के बाद पूरी रात मस्ती करें और सुबह होने तक अपने सभी काम-काज भूल जाएं।
#4
किसी पुराने पल को दोबारा जीएं
बचपन में दोस्तों को फ्रेंडशिप बैंड बांधने से लेकर उनके साथ पहली बार घूमने जाने तक, ये सभी पल अनमोल होते हैं। आप इस खास अवसर पर इन पलों को दोबारा जी सकते हैं। इसके लिए सभी दोस्तों को फ्रेंडशिप बैंड पहनाएं और गले लगाकर शुक्रिया कहें। इसके बाद किसी ऐसी जगह पर जाएं, जहां आप हमेशा साथ जाया करते थे। यह कोई चाय की टपरी, कैफे, मैदान या सिनेमा घर हो सकता है।
#5
गेमिंग जोन जाना हो सकता है मजेदार
पुरुष हो या महिलायें, सभी को गेम खेलने का शौक होता है। आप फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने पसंदीदा वीडियो गेम खेल सकते हैं या आर्केड जा सकते हैं। इसके अलावा, आप दिन के समय क्रिकेट, फुटबॉल, खो-खो आदि जैसे आउटडोर खेलों का भी आनंद ले सकते हैं। इन खेलों के जरिए आपको अपने बचपन के दिन याद आ जाएंगे और आप एक बार फिर बच्चों जैसा महसूस करेंगे।