मानसून के दौरान हर लड़की की अलमारी में होने चाहिए ये 5 तरह के कपड़े
क्या है खबर?
मानसून में उमस और अधिक नमी के कारण त्वचा पर बुरा असर पड़ सकता है। इससे खुद को सुरक्षित रखने के लिए टाइट की जगह आरामदायक और सही फैब्रिक के कपड़े पहनें।
अगर आप मानसून के हिसाब से अलमारी को अपग्रेड करना चाहती हैं तो आइए आज हम कुछ ऐसे कपड़ों के बारे में बताते हैं, जो हर लड़की के पास जरूर होने चाहिए।
इनसे मानसून के नकारात्मक प्रभावों से बचते हुए आप स्टाइलिश लुक कैरी कर सकती हैं।
#1
कॉटन ड्रेस
इस मानसून आपको अपनी अलमारी में कॉटन ड्रेस जरूर शामिल करनी चाहिए क्योंकि कॉटन को मानसून के अनुकूल फैब्रिक माना जाता है।
अगर आपको ड्रेस पहनना पसंद नहीं है तो आप कॉटन टॉप के साथ मिडी स्कर्ट को भी टिमअप करके पहन सकती हैं।
इस तरह की ड्रेस डेली वियर और ऑफिस वियर में आसानी से पहनी जा सकती है। डिसेंट लुक के लिए आउटफिट के साथ कम से कम एक्सेसरीज पहनें।
#2
जंप सूट
अगर आप स्टाइल और आरामदायक कपड़ों के शौकिन हैं तो जंप सूट जैसे विकल्प आपके लिए अच्छे हो सकते हैं क्योंकि इस तरह की स्टाइलिश कपड़े आपको कॉन्फिडेंट फील कराने में भी मदद करते है।
वैसे भी स्टाइलिश फंकी लुक पाने के लिए ढीले कपड़ों का यह विकल्प आपके लिए बेस्ट हो सकता है।
इसी के साथ कपड़ों का ये स्टाइल स्लीप वियर के तौर पर भी ऑन डिमांड है।
#3
टी-शर्ट ड्रेस
लड़िकयों के अलमारी में एक कूल और कैजुअल लूज-फिटेड टी-शर्ट ड्रेस जरूर होनी चाहिए।
आप गहरे रंग की शर्ट ड्रेस को चुनें और इसके साथ मैचिंग जूते पहनकर लुक पूरा करें।
यह आउटफिट मानसून के लिए आरामदायक होने के साथ-साथ ट्रेंडी भी दिखेगा।
बता दें कि टी-शर्ट ड्रेस पहली बार पश्चिम में 1950 के दशक में क्रिश्चियन डायर के द्वितीय विश्व युद्ध के बाद के न्यू लुक के रूप में दिखाई दी थी।
#4
डेनिम जैकेट
हर मौसम में जैकेट के ट्रेंड बदलते हैं, लेकिन डेनिम जैकेट कभी भी फैशन से बाहर नहीं होती है।
इसी वजह से हर लड़की की अलमारी में एक डेनिम जैकेट तो जरूर ही होनी चाहिए।
आप इस जैकेट को रेगुलर टी-शर्ट, सिंपल टॉप, लॉन्ग ड्रेस और शॉर्ट ड्रेस के साथ भी कैरी कर सकती हैं। ये आपको एक परफेक्ट, कैजुअल और स्मार्ट लुक देती है।
इसके साथ ही आप इसे कैजुअल और कॉलेज फंक्शन के दौरान भी पहन सकती हैं।
#5
ट्रेंच कोट
बेशक इस तरह के कोट का फैशन भले ही पुराना हो गया है, लेकिन स्टाइलिश दिखने के लिए इन्हें कैरी करना काफी अच्छा है।
आप चाहें तो मानसून के दौरान ट्रेंच कोट को शॉर्ट्स, ड्रेस या फिर स्कर्ट किसी के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
अपने लुक को खास बनाने के लिए आप चाहें तो ब्लैक या फिर किसी गहरे रंग के आउटफिट पर लाइट कलर का ट्रेंच कोट कैरी कर सकती हैं।