यूरोपीय महिलाओं के फैशन से प्रेरित गर्मी के ये आउटफिट आपको देंगे शानदार लुक
क्या है खबर?
सोशल मीडिया के जमाने में फैशन की कोई सीमा नहीं रही है। भारत की महिलाएं भी आज के समय में यूरोपीय देशों का फैशन बढ़-चढ़कर अपनाती हैं।
इटली, पेरिस, स्पेन और लंदन की महिलाएं गर्मी के दौरान खास तरह के फैशनेबल कपड़ों का चयन करती हैं। ये कपड़े न केवल बेहद स्टाइलिश होते हैं, बल्कि गर्म जलवायु के अनुकूल भी होते हैं।
आज के फैशन टिप्स में जानिए आप शानदार लुक पाने के लिए कैसे यूरोपीय आउटफिट चुन सकती हैं।
#1
कॉटन की मैक्सी ड्रेस
गर्मी में इटली की महिलाओं जैसा लुक पाने के लिए आप कॉटन की मैक्सी ड्रेस पहन सकती हैं। इन ड्रेस की लंबाई घुटनों से नीचे तक होती है और ये बेहद हवादार होती हैं।
इन दिनों ऐसी मैक्सी ड्रेस पसंद की जा रही हैं, जिनका गाला स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला होता है। इनके साथ आप बेली या किटेन हील सैंडल पहन सकती हैं।
इस तरह के लुक के साथ यूरोपीय महिलाएं टोट बैग कैरी करती हैं और गोल्डन जेवर पहनती हैं।
#2
लंबी बॉडीकॉन स्कर्ट और हॉल्टर नेक टॉप
स्पेन की महिलाओं जैसा ट्रॉपिकल लुक पाने के लिए आपको शरीर से चिपकी हुई सैटिन स्कर्ट पहननी चाहिए। इस तरह की स्कर्ट के साथ हॉल्टर नेकलाइन वाला टॉप बेहद शानदार लगता है।
यह आउटफिट बीच पर जाने के लिए सबसे सही रहता है, क्यूंकि इसमें गर्मी नहीं महसूस होती। इसके साथ आप अपने बालों में फूल लगा सकते हैं, हूप इयररिंग पहन सकती हैं और फ्लैट चप्पल स्टाइल कर सकती हैं।
#3
वाइड लेग पैंट और शर्ट
यूरोप के गर्मियों वाले फैशन में इस साल कॉटन शर्ट का बोल बाला है। महिलाएं इन्हें अलग-अलग तरह की पैंट और स्कर्ट के साथ स्टाइल करना पसंद कर रही हैं।
हालांकि, गर्मी के दौरान आपको शर्ट के साथ वाइड लेग पैंट पहननी चाहिए, जो ढीली, आरामदायक और स्टाइलिश दिखती हैं।
इस आउटफिट के साथ छोटी हील वाली सैंडल पहनें और सिर पर हेयर बैंड या टोपी पहन लें। आप कॉटन के कपड़े से बने शॉर्ट्स भी पहन सकती हैं।
#4
कोर्सेट ड्रेस
इस साल कोर्सेट ड्रेस बेहद चलन में हैं, जो शरीर के ऊपरी हिस्से से कसी हुई होती हैं और निचले भाग से ढीली रहती हैं। आपको गर्मी के दिनों में ऐसी कोर्सेट ड्रेस चुन्नी चाहिए, जो स्लीवलेस हो और जिनकी लंबाई घुटनों से ऊपर हो।
आज-कल महिलाओं के बीच बैलून स्कर्ट वाली कोर्सेट ड्रेस भी वायरल हो रही हैं। अगर आप ड्रेस नहीं पहनना चाहती हैं तो कोर्सेट टॉप को स्कर्ट, शॉर्ट्स या पैंट आदि के साथ स्टाइल करके देखें।
#5
कैप्री और टॉप
सालों बाद कैप्री ने फैशन में शानदार वापसी की है, जो गर्मियों के लिए बिलकुल सही परिधान है। इस साल चौड़े पैरों वाली कैप्री पैंट पसंद की जा रही हैं और उनके साथ अलग-अलग स्टाइल के टॉप पहने जा रहे हैं।
आप गर्मी के दिनों में कैप्री पैंट के साथ टियूब टॉप, हॉल्टेर नेक टॉप, क्रॉप शर्ट या बेबी टी पहन सकती हैं। लुक को आकर्षक बनाने के लिए पैरों में स्नीकर्स पहनें और एक मोटी बेल्ट भी लगा लें।