कैप्री पैंट का फिर से शुरू हुआ चलन, महिलाएं जानें इसे स्टाइल करने के तरीके
कैप्री पैंट महिलाओं के फैशन का एक ऐसा कपड़ा है, जो समय-समय पर दोबारा चलन में आता रहता है। इस पैंट को 1948 में बनाया गया था और यह 1950-1960 तक ट्रेंड में रही थी। इसके बाद इसने साल 2000 में फिर से धूम मचाई और अब 2024 में भी इस पैंट के रुझान ने शानदार वापसी कर ली है। अगर आप भी कैप्री पैंट को स्टाइल करने के तरीके जानना चाहती हैं तो इन फैशन टिप्स को अपनाएं।
कैसी दिखती है कैप्री पैंट?
आपको बता दें कि कैप्री पैंट ऐसी पैंट होती हैं, जिनकी लंबाई साधारण पैंट से छोटी होती है। ये पैंट केवल घुटनों तक होती हैं और यह लो-वेस्ट और हाई-वेस्ट भी हो सकती हैं।
शर्ट के साथ पहनें
शर्ट एक ऐसा परिधान है, जो हर तरह के अवसर पर अच्छा लगता है। साथ ही इसे आसानी से किसी भी अन्य कपड़े के साथ स्टाइल किया जा सकता है। आप कैप्री ट्रेंड को अपनाने के लिए इसे शर्ट के साथ पहन सकती हैं। कोई एक रंग वाली ढीली शर्ट चुनें और उसके नीचे फिटिंग वाली कैप्री पैंट पहनें। इस शर्ट के ऊपर एक आकर्षक बेल्ट लगाएं और एक छोटा पर्स कैरी करें।
शार्ट कुर्ती पर लगेगी आकर्षक
अगर आपको भारतीय कपड़ों के साथ कैप्री पैंट स्टाइल करना है तो एक सुंदर-सी शार्ट कुर्ती पहनें। आप अपनी कुर्ती के रंग के मेल खाती हुई कैप्री पैंट पहन सकती हैं। लंबी बाजुओं वाली चिकनकारी कुर्ती चुनें और उस पर डेनिम के कपड़े वाली कैप्री स्टाइल करें। आप इस परिधान को आकर्षक बनाने के लिए गले व कान में ऑक्सीडाइज्ड जेवर और पैरों में जूती पहन सकती हैं। 90 के दशक के ये फैशन रुझान फिर लौटकर आ रहे हैं।
कोट के साथ करें स्टाइल
आप ऑफिस जाते वक्त कैप्री पैंट पहनना चाहती हैं तो इसके साथ कोट स्टाइल करें। आप इस पैंट पर लंबा और छोटा, दोनों तरह का कोट पहन सकती हैं। एक सफेद रंग की शर्ट पहनें और उस पर काले रंग की कैप्री कैरी करें। अब इस पर किसी हल्के रंग वाला कोट पहनें और गले में एक टाई बांध लें। आप इस लुक के साथ हील वाली सैंडल या आरामदायक जूते दोनों स्टाइल कर सकती हैं।
टैंक टॉप के साथ कैरी करें
अगर आपको बेहद अनौपचारिक और सिंपल लुक चाहिए तो अपनी कैप्री पैंट को टैंक टॉप के साथ पहनें। स्लीवलेस या छोटी बाजुओं वाला टैंक टॉप चुनें, जो किसी एक रंग का हो। इसके साथ आपको डेनिम कपड़े वाली कैप्री पहननी चाहिए, जो रिप्ड यानि फटे वाले स्टाइल की हो। इसके साथ आरामदायक जूते, एक पतला-सा लॉकेट और धूप वाले चश्मे पहनें। आप इस लुक को और भी ज्यादा निखारने के लिए इसपर बटन खोलकर शर्ट भी पहन सकती हैं।