हनीमून के लिए रोमांटिक जगहों की तलाश में हैं? इन 5 विकल्पों पर करें विचार
अगर आप इस सर्दी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं तो यह आपके प्यार के सफर की शुरूआत करने का सबसे सही समय है। ठंडी हवाएं, गर्मागर्म चाय और बोनफायर जैसी हर चीज सिर्फ प्यार का अहसास दिलाती है, खासकर तब जब आप अपने हनीमून की योजना बना रहे हों। भारत में कई ऐसी जगहे हैं, जो नवविवाहितों के लिए स्वर्ग के समान है और यहां आप अपने पार्टनर के साथ अच्छे से क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।
जैसलमेर
राजस्थान का जैसलमेर अपनी सुनहरी रेत और ऐतिहासिक किलों के लिए मशहूर है। यहां की वास्तुकला और संस्कृति पर्यटकों को आकर्षित करती है वहीं सर्दियों के दौरान यहां का वातावरण काफी रोमांटिक लगता है। यहां के मुख्य आकर्षण की बात करें तो इसमें बड़ा बाग, जैसलमेर किला, खाबा किला, कुलधरा गांव, रेगिस्तान सफारी और ऊंट की सफारी शामिल है। यहां जाने का सबसे अच्छा समय सितंबर से फरवरी तक हैय़
मुन्नार
मुन्नार केरल का खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो शिमला, मनाली और दार्जिलिंग जितना मशहूर भले न हो, लेकिन इसकी सुंदरता किसी भी मायने में इनसे कम नहीं है। पहाड़ों से गुजरती तीन नदियों के बीच बसे मुन्नार के मनमोहक नजारे और एडवेंचर गतिविधियां पर्यटकों को खूब आकर्षित करती हैं, वहीं आप यहां अपने पार्टनर के साथ काफी अच्छा समय बिता सकते हैं। मुन्नार के प्रमुख आकर्षण में एराविकुलम नेशनल पार्क, अनामुडी पर्वत, बैकवॉटर और अट्टुकल झरना शामिल है।
ऊटी
भारत के दक्षिण भाग में स्थित तमिलनाडु का बहुत ही खूबसूत हिल स्टेशन ऊटी नीलगिरि की पहाड़ियों में बसा है। यहां की सैर आपको धरती पर जन्नत का अहसास करा सकती है क्योंकि चाय और कॉफी के बागान, लहरदार पहाड़ियों और खूबसूरत झीलों के साथ ऊटी एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करता है। अगर आप यहां अपने पार्टनर के साथ जाएं तो एवलेंच झील, कल्लाथिगिरी झरना, डोडाबेट्टा पीक, एमराल्ड झील और नीडल रॉक व्यू पॉइंट का रुख जरूर करें।
लक्षद्वीप
लक्षद्वीप बहुत सुंदर जगह है और अपने पार्टनर के साथ समय बिताने के लिए एकदम परफेक्ट है। यहां सूरज की हल्की धूप में समुद्र किनारे बैठना, बोटिंग करना, समुद्र में गोते लगाना, पानी के बीच कैंडल लाइट डिनर करना जैसे कई यादगार मूमेंट्स को आप अपनी यादों में शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा आप लक्षद्वीप के आसपास स्थित 7 द्वीपों पर घूम सकते हैं और इन द्वीपों में से ही एक कठमठ द्वीप की मरीन लाइफ बहुत मशहूर है।
गोकर्ण
कर्नाटक में स्थित गोकर्ण एक हिंदू तीर्थस्थल है, जिसमें महाबलेश्वर मंदिर और कोटि तीर्थ सहित कई पवित्रमय स्थलों के दर्शन आप कर सकते हैं। इसे कर्नाटक का कम भीड़ वाला गोवा भी माना जाता है क्योंकि यहां कई आकर्षक समुद्र तट हैं, जहां आप सुकून से कुछ समय बिता सकते हैं। इतना ही नहीं यहां पर आप याना, हाफ मून बीच, कोटि तीर्थ आदि जगहों का भी लुत्फ उठा सकते हैं।