गर्मी में भी नहीं करना पड़ेगा स्टाइल से समझौता, अगर आप पहनेंगे ऐसे कपड़े
क्या है खबर?
गर्मी आ चुका है, जो अपनी अलमारी में बदलाव लाने का सही मौका होता है। इस दौरान पुरुषों को ऐसे कपड़े पहनने चाहिए, जो न केवल आरामदायक हों, बल्कि जिनमें स्टाइल से भी समझौता न करना पड़े।
गर्म दिनों में कॉटन जैसे कपड़ों से बने शर्ट-पैंट और हल्के रंगों वाले कपड़े पहनकर आप ठंडक महसूस कर सकेंगे।
आज के फैशन टिप्स में जानिए आपको गर्मियों में हैंडसम दिखने और पसीने से बचने के लिए किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए।
#1
सफेद रंग की शर्ट पहनकर मिलेगी ठंडक
गर्मी के मौसम में सभी को हल्के रंग के कपड़े ही पहनने चाहिए। इनमें से सफेद रंग सबसे आदर्श रहता है, क्योंकि यह ठंडक प्रदान करता है और धूप को प्रतिबिंबित करने में मदद करता है।
इतना ही नहीं, सफेद रंग की शर्ट या टी-शर्ट हर रंग की जींस और पैंट के साथ अच्छी भी लगती है।
इसके साथ आप सफेद रंग के जूते भी पेयर कर सकते हैं, जो पूरे लुक को आकर्षक बना देते हैं।
#2
जींस की जगह ट्राउजर या पैंट चुनें
आम तौर पर पुरुष बाहर जाते समय डेनिम जींस पहनना पसंद करते हैं। हालांकि, इस कपड़े से बनी जींस बेहद भारी और मोटी होती हैं, जिनमें गर्मी लगने की संभावना ज्यादा होती है।
इनके बजाय आपको गर्म दिनों में ट्राउजर का चुनाव करना चाहिए, जो हल्के कपड़ों से बनती हैं और ढीली-ढाली होती हैं।
इसके अलावा, आप सूती कपड़े से बनी ढीली पैंट भी पहन सकते हैं, जो आज कल चलन में हैं।
#3
टोपी पहनकर सिर ढकें
गर्मी के दौरान धूप बेहद तेज होती है, जो सबसे पहले सिर पर लगती है। अगर आप खुद को धूप से बचाते हुए स्टाइलिश लुक पाना चाहते हैं तो सिर पर टोपी लगाकर रखें।
आप चौड़े कोने वाली टोपी, बकेट हैट और बेसबॉल कैप में से एक टोपी चुन सकते हैं। ये न केवल धूप को चेहरे पर लगने से बाधित करती हैं, बल्कि बेहद कूल और आकर्षक लुक भी देती हैं।
गर्मी में ये 4 तरह की टोपी पहनें।
#4
ओवरसाइज कपड़ों का चुनाव करें
पिछले कुछ सालों में पुरुषों का फैशन तेज गति से बदला है। इसमें जो सबसे बड़ा बदलाव आया है वह यह है कि अब पुरुष टाइट कपड़ों के बजाय ओवरसाइज कपड़े पहनना पसंद करते हैं।
ओवरसाइज कपड़े बेहद ढीले-ढाले, हवादार और आरामदायक होते हैं। इन्हें पहनकर शरीर पर हवा लगती रहती है और पसीना भी आसानी से सूख जाता है।
आप ओवरसाइज टी-शर्ट, शर्ट, पैंट, जींस और शॉर्ट्स पहन सकते हैं।
जानकारी
शर्ट की आस्तीन को मोड़कर रखें
गर्मी में स्टाइलिश दिखने का सबसे अच्छा तरीका है शर्ट पहनकर उसकी आस्तीन को मोड़ लेना। ऐसा करने से हाथों में पसीना भी नहीं आता है और एक क्लासी लुक भी मिल जाता है।