गर्मियों में धूप से बचने के लिए पहनें ये 4 टोपियां, टैनिंग का नहीं होगा खतरा
क्या है खबर?
गर्मी का मौसम अपने चरम पर है, जिस दौरान धूप का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। धूप से सुरक्षित रहने के लिए आपको हैट यानि टोपियां पहननी चाहिए।
ये एक तरह की एक्सेसरी होती हैं, जो न केवल सूरज की किरणों से बचाती हैं, बल्कि एक स्टाइलिश लुक भी देती हैं।
चाहे समुद्र तट पर जाना हो या केवल बाहर घूमने निकलना हो, आप इन 4 तरह की टोपियों के जरिए धूप से बच सकते हैं।
#1
बकेट हैट
बकेट हैट एक मुलायम, चौड़े किनारे वाली टोपी होती है, जो अक्सर कैनवास जैसे कपड़ों के जरिए बनाई जाती है। इस टोपी का मकसद पहनने वाले को धूप से सुरक्षित रखना है।
शुरूआती दौर में इन्हें केवल मछुआरों और किसानों द्वारा पहना जाता था। हालांकि, आज के समय में यह एक फैशन एक्सेसरी बन चुकी है।
इस तरह की टोपी मर्दों और महिलाओं, दोनों पर अच्छी लगती है। इन्हें बूनी हैट और सेशन हैट नाम से भी जाना जाता है।
#2
चौड़े किनारों वाली टोपी
आपने समुद्र तट पर बैठी महिलाओं को चौड़े किनारों वाली टोपियां पहने जरूर देखा होगा। इस तरह की टोपियों का आकार बेहद बड़ा होता है और ये धूप से बचने के लिए सबसे ज्यादा कारगर होती हैं।
चौड़े किनारे वाली टोपियां कई रंगों और डिजाइन में उपलब्ध होती हैं और कुछ पर सुंदर-से बो भी बंधे होते हैं। इन्हें कई महिलाएं अपने आउटफिट की शोभा बढ़ाने के लिए भी पहनना पसंद करती हैं।
#3
विजर
धूप से बचने के लिए टेनिस या अन्य खेलों के खिलाड़ी विजर नाम की टोपी पहनते हैं। यह आगे की ओर से आम कैप की तरह दिखती है, लेकिन इसका बाकी हिस्सा किसी हेयर बैंड जैसा होता है।
विजर को सन विजर या स्पोर्ट्स विजर भी कहा जाता है, क्योंकि ये धूप के प्रकोप से लोगों को सुरक्षित रख सकती है।
कुछ विजर का आगे का हिस्सा ज्यादा लंबा होता है तो कुछ का छोटा होता है।
#4
बेसबॉल कैप
मर्दों के बीच सबसे ज्यादा लोक्रपिय हैं बेसबॉल कैप, जो आज कल महिलाओं की पहली पसंद भी बन चुकी हैं। इस टोपी को पारंपरिक रूप से बेसबॉल खिलाड़ियों द्वारा पहना जाता है।
यह गोल आकार की होती है और इस पर एक कठोर, घुमावदार ब्रिम लगा हुआ होता है, जो धूप से बचाता है। इस तरह की टोपियां कैजुअल कपड़ों के साथ बढ़िया लगती हैं।
साथ ही, इन्हें ओवरसाइज कपड़ों के साथ भी पहना जा सकता है।