घूमने का प्लान आखिरी समय में बना रहे हैं तो याद रखें ये 5 टिप्स
क्रिसमस और नया साल आने में अब बस कुछ दिन ही बाकी हैं। ऐसे में बहुत से लोग इस खास मौके पर पहले से ही घूमने का प्लान कर लेते हैं। वहीं कुछ लोग काम की वजह से आखिरी समय में ही घूमने का प्लान बना पाते हैं, जिसके कारण उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आइए आज हम आपको आखिरी समय में घूमने की प्लानिंग करने के पांच टिप्स बताते हैं।
समय के हिसाब से करें यात्रा
आखिरी समय में यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो सबसे पहले ये देखें कि आपके पास कुल कितना समय है। इसकी मदद से आप यह सोच सकते हैं कि घूमने के लिए कौन सी जगह आपके लिए सही रहेगी और आप कौन सी गतिविधियां अच्छे से कर सकेंगे। अगर आपके पास घूमने के लिए बस तीन-चार दिन हैं तो कोई ऐसी जगह चुनें जहां आप चार-पांच घंटे में आसानी से पहुंच सकें।
तय करें किस प्रकार की छुट्टियां चाहते हैं
अगर आपको पहले से पता होगा कि घूमने के लिए आपके पास कितना समय है तो आप यह आसानी से तय कर सकते हैं कि आप किस तरह की छुट्टी चाहते हैं। आपको समय के मुताबिक ही जगह का चयन करना चाहिए, फिर चाहें वह समुद्र तट वाले इलाके हो या फिर पहाड़ियों वाले। आप चाहें तो ग्रामीण इलाकों में भी घूमने जा सकते हैं। इससे आपको बहुत सी नई चीजें सीखने को मिलती हैं।
समझदारी से करें बजट की प्लानिंग
तय किए गए समय और छुट्टियों के प्रकार के आधार पर अपने बजट की प्लानिंग करें। आपको पहले से तय करना होगा कि आप अपनी यात्रा पर कितना पैसा खर्च करेंगे। घूमने के लिए आप जितना अपना बजट तय करेंगे, उसी हिसाब से आप जगह, यात्रा करने के तरीके और अन्य सुविधाएं का चयन कर सकते हैं। फिजूलखर्ची से बचने के लिए पहले से बजट बनाना जरूरी है।
बजट के हिसाब से घूमने वाली जगह चुनें
एक बजट निर्धारित करने के बाद घूमने के लिए एक अच्छी सी जगह चुनें। बजट के हिसाब से आपके लिए कौन सी जगह सबसे अच्छी होगी और आप कौन सी गतिविधियां कर सकते हैं, इसके मुताबिक जगह का चयन करें और पूरी प्लानिंग कर लें। जगह तय करने के बाद ट्रेवल पोर्टल से पहले से ही होटल ऑनलाइन बुक कर लें ताकि वहां जाकर आपका समय बर्बाद न हो।
स्मार्ट तरीके से करें पैकिंग
कहीं भी घूमने जाते समय पैकिंग बेहद महत्वपूर्ण है। कुछ लोग जल्दीबाजी में सही से बैग पैक नहीं करते हैं और आधा सामान घर पर ही भूल जाते हैं। इसके लिए स्मार्ट तरीके से पैकिंग करना बहुत जरूरी है। सबसे पहले घूमने वाली जगह के मौसम की जांच करें और फिर उस हिसाब से ही अपने बैग को पैक करें। आप जो भी सामान पैक कर रहे हैं, उसकी लिस्ट तैयार कर लें ताकि बाद में कंफ्यूजन न हो।