कम बजट में वैलेंटाइन डे मनाने के 5 तरीके, जो प्यार के त्योहार को मनाएंगे खास
क्या है खबर?
प्यार करने वाले लोग प्यार के त्योहार यानि वैलेंटाइन डे का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस खास दिन पर रोमांटिक डेट प्लान करना और तोहफे देना अपने पार्टनर के चेहरे पर हंसी लाने के लिए काफी है।
हालांकि, वैलेंटाइन वीक के हर एक दिन पर तोहफे खरीदना या डेट पर जाना महंगा पड़ सकता है।
ऐसे में आप कम बजट में वैलेंटाइन डे मनाने के लिए ये 5 रोमांटिक तरीके अपना सकते हैं।
#1
घर में रोमांटिक डेट का बंदोबस्त करें
अगर आपका बजट कम है तो वैलेंटाइन डे के दिन बाहर जाने के बजाय घर पर ही डेट का आनंद लें। इसके लिए आप घर पर शानदार डेट नाइट सेट-अप बना सकते हैं और प्रेमी-प्रेमिका को सरप्राइज दे सकते हैं।
कमरे में दिल के आकार के गुब्बारे, मोमबत्तियां, फेरी लाइट और गुलाब के फूल से सजावट करके रोमांटिक माहौल बनाएं।
आप दोनों मिलकर खाना बना सकते हैं, डांस कर सकते हैं और एक दूसरे के साथ समय बिता सकते हैं।
#2
अपनी मनपसंद फिल्म देखें
रोमांटिक फिल्में देखना एक साथ समय बिताने का अच्छा तरीका हो सकता है। आप प्यार के दिन का जश्न मनाने के लिए मूवी डेट प्लान कर सकते हैं, जिसमें अधिक पैसे नहीं खर्च होंगे।
आप घर पर बैठकर अपनी मनपसंद फिल्में देख सकते हैं या सिनेमा हॉल भी जा सकते हैं।
इस खास दिन पर आशिकी 2, वीर जारा, कुछ कुछ होता है और दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे जैसी बॉलीवुड फिल्मों का आनंद लें और प्यार भरे पल बिताएं।
#3
तोहफे में फूल और चॉकलेट लेकर जाएं
प्यार जताने के लिए महंगे तोहफे देना ही जरूरी नहीं होता है। अगर आप अपने पार्टनर को प्रेम से कम बजट वाले तोहफे भी देंगे तो भी वे बेहद खुश हो जाएंगे।
वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को गुलाब के फूल और चॉकलेट देने पर विचार करें। इन तोहफों की कीमत कम होती है और इनके जरिए आप अपने दिल की भावनाओं को जता सकते हैं।
आप वैलेंटाइन डे के दिन पार्टनर को ये रोमांटिक तोहफे दे सकते हैं।
#4
साथ मिलकर सूर्यास्त या सूर्योदय का आनंद लें
आकाश में सूरज की प्राकृतिक कलाकृति को एक साथ देखने से मन में प्रेम और खुशी की भावना उत्पन्न होती है। वैलेंटाइन डे पर साथ मिलकर सूर्यास्त या सूर्योदय का आनंद लें।
जल्दी उठकर सूर्योदय के वक्त एक साथ कॉफी या चाय का मजा लें। इसके अलावा, आप एक पिकनिक जैसा सेट-अप कर सकते हैं और सूर्यास्त होते हुए भी देख सकते हैं।
वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को सरप्राइज देने के लिए ये रोमांटिक तरीके अपनाएं।
#5
हाथों से बने तोहफे बढ़ाएंगे प्यार
प्रेमी-प्रेमिका के लिए हाथों से बने तोहफों का महत्व बेहद अधिक होता है। ऐसे में आप वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के लिए अपने हाथों से सुंदर तोहफे बना सकते हैं।
अपने हाथों से प्यार भरा कार्ड, स्क्रैप बुक, फोटो फ्रेम या गुलाब के फूल बनाएं। इसके अलावा, आप उन्हें अपने हाथों से टेडी बियर बनाकर भी दे सकते हैं।
आप अपने पार्टनर को हाथों से बने ये 5 खूबसूरत गुलाब भेंट कर सकते हैं।