इस रोज डे पर अपने पार्टनर को दें हाथों से बने ये 5 खूबसूरत गुलाब
क्या है खबर?
आज यानि 7 फरवरी को दुनियाभर में रोज डे मनाया जा रहा है, जिससे वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है। इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं।
गुलाब के फूल को प्यार का प्रतीक माना जाता है और यह 'फूलों की रानी' भी कहलाता है।
अगर आप आज के दिन अपने पार्टनर को सरप्राइज देना चाहते हैं तो उनके लिए हाथों से बने ये 5 तरह के गुलाब लेकर जाएं।
#1
कागज का गुलाब
आप रोज डे पर अपने पार्टनर के लिए कागज के फूल बना सकते हैं, जो सबसे आसानी से बन जाते हैं।
इसके लिए गुलाबी या लाल रंग का कागज लें और उसे छोटे-छोटे चौकोर हिस्सों में काट लें।
एक गुलाब बनाने के लिए आपको 3 हिस्से चाहिए होंगे। चौकोर कागज को 3 बार त्रिकोण आकार में मोड़ें और पंखुड़ी की तरह काटकर खोलें।
तीनों हिस्सों पर फूल जैसा आकार बन जाएगा, जिसे मोड़कर और चिपकाकर आपका गुलाब तैयार होगा।
#2
रिबन का गुलाब
रिबन का इस्तेमाल करके भी बेहद सुंदर गुलाब तैयार किए जा सकते हैं। इन्हें भेंट करना वैलेंटाइन डे पर प्यार जताने का बेहद रोमांटिक तरीका हो सकता है।
इन्हें बनाने के लिए आपको लाल रंग के रिबन का ही चुनाव करना चाहिए। सबसे पहले रिबन को छोटे-छोटे आयताकार में काट लें और सभी टुकड़ों को मोड़कर त्रिकोण आकार दें।
इन सभी टुकड़ों को एक सीधी रेखा में चिपका लें और एक पतली सीक पर मोड़कर गुलाब का आकार दें।
#3
क्ले का गुलाब
बाजार में मिलने वाली क्ले से भी खूबसूरत गुलाब बनाए जा सकते हैं। इसके लिए गुलाबी या लाल रंग की क्ले लें और उसे बेलकर चपटा कर लें।
अब इसे छोटे-छोटे गोल टुकड़ों में काट लें और गुलाब बनाने की शुरुआत करें। सभी टुकड़ों को सिधाई में सिरों से जोड़ते जाएं और हाथों की मदद से धीरे-धीरे रोल करें।
अब इसे बीच से काटें, जिससे आपको 2 गुलाब मिल जाएंगे।
जानिए हर रंग के गुलाब का क्या मतलब होता है।
#4
कपड़े का गुलाब
अगर आपके घर में लाल या गुलाबी रंग का सुंदर-सा कपड़ा पड़ा है तो उससे गुलाब का फूल बनाएं। इसके लिए आपको कपड़े के साथ-साथ सिलाई मशीन की भी जरूरत पड़ेगी।
सबसे पहले कपड़े को लंबे आयताकार में काट लें और मोड़कर सिल लें। अब इसके अंदर एक सेफ्टी पिन डालें और कपड़े को मोड़ना शुरू करें।
इसे एक सिरे से दूसरे सिरे तक मोड़ें। अब इसे गोल घुमाते हुए गुलाब के फूल का आकार दें।
#5
क्रोशे गुलाब
इन दिनों क्रोशे की कला बेहद प्रचिलित हो रही है, जो बुनाई-कढ़ाई का एक तरीका है। इसका इस्तेमाल करके कई तरह के फूल और गुड्डे-गुड़िया आदि बनाए जा सकते हैं।
क्रोशे गुलाब बनाने के लिए क्रोशे वाली सुई और ऊन का प्रयोग करके गोल-गोल पंखुड़ियां बुन लें। अब हरी ऊन का इस्तेमाल करके गुलाब का हरा भाग बनाएं।
सभी पंखुड़ियों को इस भाग पर सिलते हुए जोड़ते जाएं और अपना खूबसूरत गुलाब तैयार कर लें।