अपने प्रेमी या प्रेमिका को प्रपोज करते समय बिल्कुल भी न करें ये 5 गलतियां
7 दिनों तक चलने वाले वैलेंटाइन वीक के पहले दिन चॉकलेट डे होता है और दूसरे दिन प्रपोज डे मनाया जाता है। ऐसे में अगर आप इसी दिन अपने प्रेमी/प्रेमिका को अपना रिश्ता आगे बढ़ाने के लिए प्रपोज करने की सोच रहे हैं तो इससे पहले आपके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना महत्वपूर्ण है, ताकि आपसे किसी तरह की गलती न हो। आइए आज हम आपको कुछ ऐसी सामान्य गलतियां बताते हैं, जिनसे आपको बचना चाहिए।
अगर आपका साथी शर्मीला है तो सार्वजनिक तौर पर न करें प्रपोज
इस बात को समझ लें कि वैंलेटाइन डे या प्रपोज डे पर भीड़ के सामने प्रपोज करना आपके साथी के लिए लिए रोमांचक होगा या उन्हें भयभीत करेगा। अगर वह शर्मीला है तो उन्हें किसी शांत वातावरण वाली जगह पर ले जाएं और उनके साथ थोड़ा क्वालिटी समय बिताने के बाद उनको प्रपोज करें। यह दर्शाता है कि आप उन्हें कितनी अच्छी तरह से जानते हैं और उन्हें महत्व देते हैं। यकीनन यह एक अच्छा तरीका हो सकता है।
प्रपोज को लेकर जल्दबाजी करना
यह उम्मीद न करें कि आपका साथी आपके प्रपोजल को स्वीकार ही कर लेगा। खासकर अगर आपने शादी के लिए पूछा है तो उसे कुछ समय दें, ताकि वह अच्छे से सोच-विचार करने के बाद ही अपना जवाब दे सके। इसके अतिरिक्त अगर आप किसी के साथ कुछ ही समय पहले रिलेशनशिप में आए हैं तो उसे प्रपोज करने की जल्दबाजी न करें। पहले एक-दूसरे को अच्छे से समझने की कोशिश करें, फिर अपने रिश्ते को आगे बढ़ाएं।
सोशल मीडिया पर साझा करने के लिए सेटअप बनाना
सोशल मीडिया पर साझा करने के लिए भव्य और बनावटी सेटिंग्स उस चीज को नजरअंदाज कर सकती हैं, जो सबसे ज्यादा मायने रखती है। प्रपोजल को हमेशा निजी रखना ही अच्छा है क्योंकि क्या पता जो आपको लग रहा हो, वो सामने वाला महसूस ही न करता हो। इसका मतलब सामने वाला आपके प्रपोजल को मना कर सकता है। इससे अच्छा यह है कि दोनों आपस में बैठकर इसके बारे में बातचीत करें।
अपने भूतकाल के रहस्यों को छिपाना
अगर आप किसी के साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो उससे कोई भी बात छिपाने की गलती न करें। कई लोग अपने साथी से अत्यधिक ऋण होने, नशीली चीजों के सेवन, पहले के रिलेशनशिप और बच्चे होने जैसी बातों को रिश्ता खत्म होने के डर से नहीं बताते हैं, लेकिन आगे जाकर जब उन्हें किसी भी तरह से इन बातों का पता चलेगा तो उनका विश्वास आपसे उठने की संभावना रहेगी।
साथी से बदला उतारने की उम्मीद करना
अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए प्रपोजल को 'बदला उतारने' में न बदलें। इसका मतलब यह है कि अगर आप अपने साथी के लिए कुछ कर रहे हैं तो वैसे ही उनको करने के लिए न कहें। इसके अतिरिक्त अगर आपने उनके लिए कुछ किया है तो उसे लेकर उन्हें बार-बार न जताएं। इससे ऐसा लगता है कि मानो आपने अपने साथी पर कोई अहसान किया है। यहां जानिए पहली डेट से जुड़ी गलतियां।