सॉफ्ट ग्लैम मेकअप लुक के लिए महिलाएं अपनाएं ये 5 टिप्स
सॉफ्ट ग्लैम मेकअप लुक काफी ट्रेंड में है और इसका अंदाजा विज्ञापन होर्डिंग और सोशल मीडिया फीड में मॉ़डल्स को देखकर लगाया जा सकता है। यह चेहरे को प्राकृतिक चमक देता है और सभी प्रकार की त्वचा पर अच्छा लगता है। इसकी मदद से आप किसी भी अवसर पर आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच सकती हैं। आइए आज हम आपके साथ 5 ऐसे मेकअप टिप्स साझा करते हैं, जिन्हें अपनाकर सॉफ्ट ग्लैम मेकअप लुक मिल सकता है।
चेहरे को क्लींज और मॉइस्चराइज करने से करें शुरूआत
सॉफ्ट ग्लैम मेकअप लुक पाने के लिए सबसे पहले अपने चेहरे को साफ करना महत्वपूर्ण है। इसके लिए अपनी त्वचा के प्रकार के हिसाब से क्लींजर का इस्तेमाल करें। इसके बाद ठंडे पानी से चेहरे को धोकर इसे तौलिए से सुखाएं, फिर अपने चेहरे पर जेल बेस्ड हल्का मॉइस्चराइजर लगाएं। यह आपकी त्वचा को पोषित करने के साथ ही हाइड्रेट करेगा। अब चेहरे पर प्राइमर का इस्तेमाल करें। आप चाहें तो इन 5 तरीकों से फेस प्राइमर बना सकते हैं।
इस तरह तैयार करें मेकअप बेस
अब अपने चेहरे पर मेकअप स्पंज से सही शेड वाला फाउंडेशन लगाएं। ध्यान रखें कि फाउंडेशन हल्का और मध्यम कवरेज वाला होना चाहिए। आप चाहें तो मिनिमल और ड्यूई फिनिश के लिए BB क्रीम का भी चयन कर सकती हैं। इसके बाद चेहरे के दाग-धब्बों को छिपाने के लिए हल्के क्रीमी कंसीलर का इस्तेमाल करें और आखिर में ट्रांसलूसेंट पाउडर से इस मेकअप बेस को सेट करें।
सॉफ्ट और मिनिमल आई मेकअप चुनें
सॉफ्ट ग्लैम मेकअप लुक के लिए अपने आई मेकअप को सॉफ्ट और नेचुरल रखें। इसके लिए अपनी आंखों पर रोज गोल्ड या सिल्वर आईशैडो शेड लगाएं। इसके बाद फिर आईशैडो को चमकदार बनाने के लिए आंखों पर थोड़ी मात्रा में आई-सेफ क्लियर लिप ग्लॉस या वैसलीन लगाएं। इसके बाद अपनी पलकों को कर्ल करें और इन पर मस्कारा के दो कोट लगाएं।
ब्रॉन्जर और ब्लश का जरूर करें इस्तेमाल
सॉफ्ट ग्लैम मेकअप लुक के लिए न्यूड शेड का ब्रॉन्जर चुनें और इसे अपने चीकबोन्स और हेयरलाइन पर ब्रश से लगाएं। इसके बाद गालों पर पिंक या पीच शेड वाले ब्लश को अपने गालों पर थोड़ा-सा लगाएं, फिर इसे बफिंग ब्रश से अच्छी तरह ब्लेंड करें। अंत में अपने चीकबोन्स, नाक के पुल और माथे पर थोड़ा हाइलाइटर लगाएं और इसे ब्यूटी ब्लेंडर या फिर फ्लेयर ब्रश से स्मज करें।
लाइट शेड की लिपस्टिक चुनें
सबसे पहले हाइड्रेशन के लिए अपने होंठो पर लिप बाम लगाएं। इसके बाद कोई डार्क शेड की लिपस्टिक की बजाय लाइट शेड चुनें और सुनिश्चित करें कि आप ऐसे ग्लॉसी शेड का इस्तेमाल न करें, जो आपको ज्यादा पार्टी लुक दे। पीच या हल्के गुलाबी रंग की लिपस्टिक आपको अधिक नेचुरल और ग्लैम लुक देने में मदद कर सकती है। अगर आप सॉफ्ट ग्लैम लुक की जगह गर्मियों के लिए मेकअप टिप्स जानना चाहते हैं तो यह लेख पढ़ें।